जब बेटी ट्यूशन पढ़ने जाए तो रखें इन 10 बातों का ध्यान - Keep this 10 thing in mind when your daughter going for tuition in Hindi
जब बेटी ट्यूशन पढ़ने जाए तो रखें इन 10 बातों का ध्यान - Keep this 10 thing in mind when your daughter going for tuition in Hindi, beti par dhyan kaise de, beti ki care kaise kare, beti ko sahi rasta kaise dikhaye? पढ़ी में आगे बढ़ने के लिए ट्यूशन या कोचिंग की तो जरुरत पड़ती ही है , इसलिए जब भी आप अपनी बेटी को ट्यूशन या कोचिंग के लिए किसी पुरुष अध्यापक के पास भेजें तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है - जिसके पास आप अपनी बेटी को tuition या coaching के लिए भेज रहे है उसके बारे में पूरी information ले लें कि वह कैसा व्यक्ति है , कहा रहता है , उनका daily routing कैसा है . कभी भी अपनी बेटी को शाम या रात के समय tuition के लिए न भेजें . अपनी बेटी को अकले tuition न जाने दें . Tuition पर जाने और आने का समय का ध्यान रखें , और ये भी देखें की आपकी बेटी सही समय पर घर आई है या नहीं . अपनी बेटी के साथ पढ़ने वाली लड़कियों से अपनी बेटी के बारे में information लें , इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा कि आपकी बेटी पढ़ने में होशियार है या नहीं . उसकी हर एक गतिविधि पर आप नजर भी रख सकते हैं . कभ...