[caption id="" align="aligncenter" width="621"]
भोजन के हानिकारक संयोग - Incidentally harmful food combination in Hindi[/caption]भोजन करना ओए सही समय पर करना सेहत के लिए लाभप्रद होता है , पर क्या आप जनके है कि गलत combination में भोजन करने से हमार स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ? आइए जाने की किस-किस के क्या क्या खाना वर्जित है -
दूध के साथ -
दही , नमक , खट्टी चीजें , इमली , खरबूजा , नारियल , मुली या उसके पत्ते , तुरई , बेल , कुल्थी , खट्टे फल अगर ये सब दूध के साथ खाया जाए तो हानि होती है . दूध में गुड़ घोलकर सेवन नहीं करना चाहिए . इससे प्रत्यक्ष में ही दूध फट जाता है . कटहल या तेल से बने पदार्थ भी हानिप्रद हैं .
दही के साथ -
खीर , दूध , गर्म भोजन , केला या केले के साग , खरबूज , मुली इत्यादि नहीं लेना चाहिए .
शहद के साथ -
मुली , खरबूज , समान मात्रा में घी , अंगूर , वर्षा का जल और गर्म जल हानिकारक होते हैं
घी के साथ -
ठंडा दूध , ठंडा पानी और समान मात्रा में शहद हानिप्रद होता है .
खीरा के साथ -
ककड़ी नहीं लेना चाहिए .
कटहल के बाद -
पान खाना हानिप्रद है .
चावल के साथ -
सिरका हानिप्रद है .
शीतल जल के साथ -
मूंगफली , घी , तेल , खरबूजा , अमरुद , जामुन , ककड़ी , खीरा ,
मुली के साथ -
गुड़ हानिप्रद है .
खीर के साथ -
खिचड़ी , खट्टे पदार्थ , कटहल , सत्तू नहीं लेना चाहिए .
मछली के साथ -
दूध , गन्ने के रस , शहद और पानी के किनारे रहने वाले पक्षियों का मांस नहीं खाना चाहिए .
खरबूजे के साथ -
लहसुन , मुली या उसके पत्ते , दूध अथवा दही हानिप्रद होते हैं .
मांस के साथ -
मधु या पनीर लेने से पेट खराब होता है .
तरबूज के साथ -
पोदीना या शीतल जल नहीं लेना चाहिए .
गर्म पानी के साथ -
शहद हानिप्रद होता है .
चाय के साथ -
खीर , ककड़ी या ठंडा फल या ठंडा पानी नहीं लेना चाहिए .
गर्म भोजन के साथ -
ठंडे भोजन या ठंडे पानी हानिप्रद है .
Comments
Post a Comment