Skip to main content

प्रेरणादायक Quotes - Inspirational quotes hindi

प्रेरणादायक Quotes - Inspirational quotes hindi

Inspirational quotes hindi
यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरुरत नहीं  .
और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं  .

Inspirational quotes hindi
ऐसा student जो question पूछता है
वह 5 मिनट के लिए मुर्ख रहता है ,
लेकिन जो पूछता ही नहीं
वह जिंदगी भर मुर्ख रहता है  .

Inspirational quotes hindi
खुद का अपमान कराके जीने से तो अच्छा मर जाना है ,
क्योंकि प्राणों के त्यगने से केवल एक ही बार कष्ट होता है ,
पर अपमानित होकर जीवित रहने से आजीवन दुख होता है।

Inspirational quotes hindi
हत्य वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और जिंदगी भर आनंद पाओ  .
झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुख पाओ पर जिंदगी भर चूकते रहो।

Inspirational quotes hindi
अगर कोई आप को अच्छा लगता है ,
तो अच्छा वो नहीं अच्छे आप हो।
क्योंकि आप उस में अच्छाई तलाशते हो।
अगर कोई आप को बुरा लगता हो ,
तो बुरे वो नहीं बुरे आप हो ,
क्योंकि आप उस में बुराई तलाशते हो।
खुबशुरत होना अहम् नहीं , अहम् होना खुबशुरतरी है ,
खुबशुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि ,
जिस से मोहब्बत हो जाये वो खुबशुरत होता है।

Inspirational quotes hindi
अगर दूसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुखी होती है तो ,
समझ लो कि भगवन ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है।

Inspirational quotes hindi
आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते हैं
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दीजिये।

Inspirational quotes hindi
जब दिमाग कमजोर होता है , परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब दिमाग स्थिर होता है , परिस्थितियां चुनोती बन जाती है।
जब दिमाग मजबूत होता है , परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।

Inspirational quotes hindi
जिंदगी आप पर हंसती है , जब आप दुखी होते हैं।
जिंदगी आप पर मुस्कुराती है , जब आप खुश होते हैं।
लेकिन जिंदगी आपको सलाम करती है ,
जब आप  खुश करते हैं।

Inspirational quotes hindi
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो
' खुद अच्छे बन जाओ '
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


Inspirational quotes hindi
बड़ी इज्जत करता हूँ , मैं अपने दुश्मनों की।
कि बहुत कुछ सीख इनसे ठोकर खा खा के।

Inspirational quotes hindi
दुनिया का काम तो आपके बिना चल जाएगा ,
मगर आपका काम दुनिया के बिना नहीं चलेगा।
इसलिए सबके साथ तालमेल बनाकर चलिये।

Inspirational quotes hindi
जिंदगी में कुछ पाना है
तो तरीके बदलो .... ईरादे नहीं  ...

Inspirational quotes hindi
अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है ,
उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।

Inspirational quotes hindi
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं ,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।

Inspirational quotes hindi
जब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते हैं ,
तब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की
मिटा नहीं सकते।

Inspirational quotes hindi
एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियाँ बनती है ,
लेकिन एक तीली लाखों पेड़ जला देती है।
इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार या शक
आपके हजारों सपनों को जल सकता है।
इसलिए हमेशा सकारात्मक ही सोचें।

Inspirational quotes hindi
पीपल के पत्तों जैसा न बनो ,
जो वक़्त आने पर सुख कर गिर जाते हैं।
बनना है , तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनो ,
जो खुद पीसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर देते हैं।

Inspirational quotes hindi
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं ,
और लोग समझते हैं कि मैं समझदार हो गया।

Inspirational quotes hindi
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो।

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


Inspirational quotes hindi
दुनिया का सबसे बड़ा नुकसान वो है कि
किसीकी आँखों में आंसू हमारी वजह से है।
और दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि
किसी की आँखों में आंसू हमारे लिये हैं।

Inspirational quotes hindi
रिश्तो की खूबशूरती
एक दूसरे  बर्दाश्त करने में है।
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो
अकेले रह जाओगे।

Inspirational quotes hindi
जब आप गुस्से में हों , तब कोई फैसला न लें
और जब आप खुश हों , तब किसी से वादा न करें।

Inspirational quotes hindi
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है , जो हम सोच सकते हैं।
और हम वो सब सोच सकते हैं , जो आज तक हमने नहीं सोचा।

Inspirational quotes hindi
एक अच्छे चरित्र का निर्माण
हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।

Inspirational quotes hindi
कभी उसको नजरअंदाज न करो
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो ,
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा
के पत्थर जमा करते-करते तुमने हिरा गवा दिया।

Inspirational quotes hindi
इंसान अपने विचारों से निर्मित प्राणी है ,
वो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है।

Inspirational quotes hindi
उड़ने में बुराई नहीं है , आप भी उड़ें ,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीं साफ दिखाई देती हो।

Inspirational quotes hindi
जिंदगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना और डरना मत
क्योंकि
दूध फटने पर वही लोग घबराते है ,
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता।

Inspirational quotes hindi
शेर छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे लेता है।
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है ,
तो कमर कास लें ,
जिंदगी आपको एक ऊँची छलांग देने के लिए तैयार है।

Inspirational quotes hindi
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है ,
उन्हें रात छोटी लगती है और
जिन्हें सपने पुरे करना अच्छा लगता है ,
उन्हें दिन छोटा लगता है।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...