Skip to main content

बच्चे का अपने घर में व्यवहार - The child's behavior at home in Hindi

बच्चे का अपने घर में व्यवहार - The child's behavior at home in Hindi, bacche ko acchi aadat kaise sikhaye, bacche ko good manners kaise sikhaye, bacche ko good habits kaise sikhaye?

आपने अनुभव किया है . आप बाहर से लौटते हैं और देखते हैं कि बच्चे एक-दुसरे से झगड़ा कर रहें हैं . आपके office जाने के समय हो रहा है और बच्चे एक दुसरे पर चिल्ला रहें हैं - ' तुमने मेरा pen तोड़ दिया , तुमने मेरी book क्यों उठायी ? तुमने मेरा bag क्यों गंदा कर दिया ? '
इसके अलावा बच्चा school के लिए ready हो चूका है पर उसे math की book नहीं मिल रही है . उसकी pencil कहीं खो गई है और वह अपना कुछ ओर कहीं रखकर भूल गया है .

बच्चा रोता है , चिल्लाता है और माता-पिता दोनों परेशान हैं . पिता को office की जल्दी है और माता अपने बच्चों के lunch box तैयार कर रही है . ऐसे में आपका तनावग्रस्त होना स्वाभाविक है .

क्या इस problem का कोई solution है ? जी हाँ , आप इसके लिए अपने बच्चे को शिष्टाचार एवं व्यवहार से सम्बंधित निचे दी गई बातें बताएं .

सदेव माता-पिता का आदर करें .
छोटे भाई-बहनों की help करो और कभी आपस में झगड़ा न करो .
अपनी चीजें संभालकर रखो .
रात में सोने से पहले अपना bag ready कर लो और अगर कोई book नहीं मिल रही है तो उसे खोजकर रख लो .
खाना खाते समय शिष्टाचार के नियमों का पालन करो . खाना उतना ही लो , जितना खा सकते हो .
हमारे देश में अनेक बच्चे ऐसे हैं जो भूखे पेट सोते हैं , ये सोचकर अपनी थाली में जूठन न छोड़ो .
सूर्योदय से पहले उठो . ईश्वर का नमन करो और उनसे प्रार्थना करो कि वे तुम्हे तमाम बुराइयों से दूर रखें .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...