बच्चे का अपने घर में व्यवहार - The child's behavior at home in Hindi, bacche ko acchi aadat kaise sikhaye, bacche ko good manners kaise sikhaye, bacche ko good habits kaise sikhaye?
आपने अनुभव किया है . आप बाहर से लौटते हैं और देखते हैं कि बच्चे एक-दुसरे से झगड़ा कर रहें हैं . आपके office जाने के समय हो रहा है और बच्चे एक दुसरे पर चिल्ला रहें हैं - ' तुमने मेरा pen तोड़ दिया , तुमने मेरी book क्यों उठायी ? तुमने मेरा bag क्यों गंदा कर दिया ? '
इसके अलावा बच्चा school के लिए ready हो चूका है पर उसे math की book नहीं मिल रही है . उसकी pencil कहीं खो गई है और वह अपना कुछ ओर कहीं रखकर भूल गया है .
बच्चा रोता है , चिल्लाता है और माता-पिता दोनों परेशान हैं . पिता को office की जल्दी है और माता अपने बच्चों के lunch box तैयार कर रही है . ऐसे में आपका तनावग्रस्त होना स्वाभाविक है .
क्या इस problem का कोई solution है ? जी हाँ , आप इसके लिए अपने बच्चे को शिष्टाचार एवं व्यवहार से सम्बंधित निचे दी गई बातें बताएं .
सदेव माता-पिता का आदर करें .
छोटे भाई-बहनों की help करो और कभी आपस में झगड़ा न करो .
अपनी चीजें संभालकर रखो .
रात में सोने से पहले अपना bag ready कर लो और अगर कोई book नहीं मिल रही है तो उसे खोजकर रख लो .
खाना खाते समय शिष्टाचार के नियमों का पालन करो . खाना उतना ही लो , जितना खा सकते हो .
हमारे देश में अनेक बच्चे ऐसे हैं जो भूखे पेट सोते हैं , ये सोचकर अपनी थाली में जूठन न छोड़ो .
सूर्योदय से पहले उठो . ईश्वर का नमन करो और उनसे प्रार्थना करो कि वे तुम्हे तमाम बुराइयों से दूर रखें .
आपने अनुभव किया है . आप बाहर से लौटते हैं और देखते हैं कि बच्चे एक-दुसरे से झगड़ा कर रहें हैं . आपके office जाने के समय हो रहा है और बच्चे एक दुसरे पर चिल्ला रहें हैं - ' तुमने मेरा pen तोड़ दिया , तुमने मेरी book क्यों उठायी ? तुमने मेरा bag क्यों गंदा कर दिया ? '
इसके अलावा बच्चा school के लिए ready हो चूका है पर उसे math की book नहीं मिल रही है . उसकी pencil कहीं खो गई है और वह अपना कुछ ओर कहीं रखकर भूल गया है .
बच्चा रोता है , चिल्लाता है और माता-पिता दोनों परेशान हैं . पिता को office की जल्दी है और माता अपने बच्चों के lunch box तैयार कर रही है . ऐसे में आपका तनावग्रस्त होना स्वाभाविक है .
क्या इस problem का कोई solution है ? जी हाँ , आप इसके लिए अपने बच्चे को शिष्टाचार एवं व्यवहार से सम्बंधित निचे दी गई बातें बताएं .
सदेव माता-पिता का आदर करें .
छोटे भाई-बहनों की help करो और कभी आपस में झगड़ा न करो .
अपनी चीजें संभालकर रखो .
रात में सोने से पहले अपना bag ready कर लो और अगर कोई book नहीं मिल रही है तो उसे खोजकर रख लो .
खाना खाते समय शिष्टाचार के नियमों का पालन करो . खाना उतना ही लो , जितना खा सकते हो .
हमारे देश में अनेक बच्चे ऐसे हैं जो भूखे पेट सोते हैं , ये सोचकर अपनी थाली में जूठन न छोड़ो .
सूर्योदय से पहले उठो . ईश्वर का नमन करो और उनसे प्रार्थना करो कि वे तुम्हे तमाम बुराइयों से दूर रखें .
Comments
Post a Comment