1. शर्दियों में होठों के फटने शिकायत एक आम बात है . अगर आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी का बारीक़ चूर्ण मिलाकर होंठों पर माला जाए , तो यह शिकायत दूर हो जाती है .
2. अगर शुष्क वायु से होंठ फट गए हों , तो रात को सोते समय शुद्ध सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं . शुष्क वायु के कारण होंठों पर पपड़ी जम जाने पर रात में सोने से पहले होंठों पर बादाम रोगन लगाकर सोएं . इससे पपड़ी दूर होकर होंठ मुलायम हो जाएंगे तथा आगे पपड़ी भी नहीं जमेगी .

3. सुबह नहाने से पहले हथेली पर थोड़ा सा मूंगफली का तेल लेकर अंगुली से हथेली में रगड़े . फिर होंठों पर इस तेल की मालिश करें . न होठ फटेंगे और न ही उन पर पपड़ी जमेगी .
4. देशी घी में नाममात्र का नमक मिलाकर होंठों और नाभि पर लगाने से होंठों का फटना बंद हो जाएगा .
5. ग्लिसरीन लगाने से भी होंठों का फटना बंद हो जाता है .
Comments
Post a Comment