[caption id="attachment_11892" align="aligncenter" width="533"]
वैसे तो प्यार का अफसाना निगाहों से बयाँ होता है ., पर क्या करें जब आप अपने partner के आँखों की भाषा न समझ पाएं . आकार होता ये है कि जो आपसे प्यार करते हैं वो आप से ही ये बात छिपाना चाहतें हैं . इस वजह से आप उनके दिल की बात नहीं जान सकते , और ये भी नहीं पता चलता कि एक दोस्त के पीछे आपका प्यार छिपा है . तो मेरे ABC के दोस्तों आइए जाने के कैसे पता करे कि जिसे आप चाहते हो वो आपके बारे में क्या सोचतें हैं -♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
1. उनके हावभाव , body expression पर ध्यान दें . अगर वो आपको प्यार करती है तो आपको किसी न किसी बहाने छूने की कोशिश जरुर करेंगे . वो हमेशा आपके साथ रहने के लिए कोशिश करते रहेंगे , आपसे बात करना चाहेंगे , अगर आप के बिच झगड़ा हो जाए तो आपको मानाने की कोशिश करेंगे . आपको देखते ही उनके आँखों में एक चमक सी आ जाएगी . ये कुछ बातें है जिससे आप आसानी से उनके दिल की बात जान सकते हैं .♥
2. कौन नहीं चाहता की जिसे हम प्यार करते है वो सारे बंधन तोड़ के हमारे करीब ओर करीब आ जाए . अगर आपको जानना है कि जिससे आप प्यार करते हो वो भी आपसे प्यार करते हैं की नहीं , तो उनके बिलकुल करीब जाके उन्हें अनजाने में छूने की कोशिस करें और उनकी reaction पर भी गौर करें . अगर वो भी आपको चाहतें है तो आपकी ये हरकत उनको अच्छी लगेगी वरना वो आपसे दूर होने कि कोशिस करेंगे . ♥
3. एक और तरीका है जानने का कि वो आपसे प्यार करतें हैं या नहीं . आप किसी तरह उनका हाथ अपनी हाथों में लेंने कि कोशिस करें . जैसे - आपको कुछ चीज उनको देनी है , तो उस चीज को कुछ इस तरह पकड़े कि वो आपके हाथ को बिना पकड़े उसे ले ना सके . ♥
4. जिसे आप चाहते हो अगर वो आपके पास बैठा है तो अपना हाथ उनके हाथ के सामने रखें , अगर वो आपको चाहतें है तो जरुर आपका हाथ छूने की कोशिश करेंगे . ऐसी कोशिश तभी करें जब आप desk या table के सामने बैठें हों .♥
5. क्या आप जिसे चाहते है वो आपसे मिलने और बातें करने का बहाना ढूंडती है , या फिर आपको देखते ही उसे पसीना आने लगे , उसके हाथ-पैर कपने लगे . आपकी हमेसा तारीफ करती है . अगर हाँ तो , congratulation वो भी आपसे प्यार करते हैं .♥
bakbash hai
ReplyDelete