अपना गुस्सा बच्चों पर न उतारें - Not float your anger on children Parenting Tips in Hindi, kabhi bhi apne baccho par apna gussa na utare.. आज के इस युग में ऐसे बहुत कम व्यक्ति हैं ,जो stress free life जीते हैं . अन्यथा जिसे देखिए वही problems से घिरा है . और ये problems ही तो होती है जो इंसान को stressful रखती हैं . लेकिन यह कहना गलत होगा कि आपके problems के करण पैदा हुई गस्से को अपने बच्चों के ऊपर उतारें . आप अपने काम से लौटते हैं . ठीक है , थके हारे होते हैं . न जाने कितनी problems से जूझे हैं आप पुरे दिन . लेकिन आपके नन्हे मुन्ने , आपके प्यारे बच्चे .... वे तो आप से प्यार-दुलार की आशा लगाए बैठे हैं . जबकि आपका behavior होता है उनकी आशाओं के विपरीत . बच्चे अपने होंठो पर smile और आँखों में प्रसन्नता की चमक लिए आपके निकट आते हैं और आप ! ' तुम लोग आराम से नहीं बैठ सकते ' ' आते ही सर पे सवार हो जाते हो ' ' जाओ , बाहर खेलो ' ' इतना भी नहीं देखते कि दिन भर files में सर खपाया है . थका-हरा लौटा हूं . ' बच्चे सहम जाते है . होंठों पर फैली smile गायब हो जाती है ....