Skip to main content

सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI

सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI, full relationship guide in hindi, pati-patni ka rishta, pati-patni ka relation, relationship guide Hindi me

यह सच है कि अपनी शादी को लेकर कई सपने , कई ख्वाहिशें सभी के मन में होती है , लेकिन इनके साथ ही बहुत से डर और कई उलझनें भी कहीं न कहीं मन में किसी कोने में छिपी होती है , जिन पर शायद शादी के माहौल और ख़ुशी में उतना ध्यान नहीं दिया जाता , जितना देना चाहिए , शादी एक तरह से एक नए जीवन की शुरुआत ही है , एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है , नए रिश्तों को सफलतापूर्वक निभाने की बड़ी चुनौती है .

ऐसे में अपने रिश्तों और अपनी जिंदगी को सरल और आसान बनाने के लिए कुछ बातें जान लेना और उन्हें फोलो करना जरुरी है . यह relationship guide आपको सही दिशा दिखाएगी .

कैसा हो आपका व्यवहार ?


सच बोलें -


जब तक कि आप कोई surprise plan न करें , अपने partner से कुछ भी न छिपाएं . अगर आप अपने दोस्तों के साथ enjoy कर रहे है और अपने partner से यह बहाना बनाते है कि आपको office में late night काम करना है , तो अपनी नई-नई शादी को खतरे में डाल रहे है , क्योंकि अगर चोरी पकड़ी गई , तो आपका partner इस शंका के रहेगा कि न जाने आप उनसे और क्या-क्या छिपाते है .

भरोसेमंद बने -


अगर वादे करतें है , तो उन्हें निभाना भी सीखें . बात छोटी हो या बड़ी , आपने अगर कोई वादा किया है , तो उसे पूरा करें , इससे आपका partner आप पर जल्दी ही भरोसा करने लगेगा .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI, full relationship guide in hindi, pati-patni ka rishta, pati-patni ka relation, relationship guide Hindi me

अपनी सीमाएं तय करें -


यह बात अब आप अच्छी तरह समझ लें कि अब आप bachelor नहीं है , ऐसे में हर किसी से बेतकल्लुफ होना ठीक नहीं . अपने दोस्तों , सहेलियों से कितनी नजदीकी रखने है और किस दायरे में रहकर बात करनी है , यह अब आपको गंभीरता से सोचकर तय करना होगा . अगर आप सहयोगी से flirt कर रहे है और अपने partner को यह पसंद नहीं आ रहा , तो बेहतर होगा अपना रिश्ता professional ही रखें .

खुद भी भरोसा करना सीखें -


अगर आप चाहते है कि आपका partner आप पर भरोसा करे , तो आपको भी उस पर भरोसा करना सीखना होगा . नए-नए रिश्ते में दोनों एक-दुसरे से अंजान होते है . ऐसे में शुरुआत में जल्दबाजी में कोई गलत राय न बना लें . अपने रिश्ते को वक़्त दें .

Partner के साथ अन्याय न करें -


अगर आपने जिंदगी में धोखा खाया है , तो उसकी सजा अपने partner को न दें . पूर्व अनुभव के अनुभव के आधार पर कोई राय न बना लें कि सभी पुरुष या सभी महिलाएं ऐसी ही होती है .

अपने आप पर भरोसा करें -


अगर आपने सब कुछ देखभाल के शादी का निर्णय लिया है तो खुद पर और अपनी पसंद पर भरोसा करें कि आपको अपने life partner को प्यार और विश्वास देना है और उसका भी प्यार और विश्वास जितना है  .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI, full relationship guide in hindi, pati-patni ka rishta, pati-patni ka relation, relationship guide Hindi me

इन सब के अलावा आपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए लगातार safe emotional space बनने के लिए प्रयास करते रहें . इसके लिए आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा .

  • संवाद और बातचीत को बेहतर बनाएं और उसका दायरा बढ़ाएं .

  • अच्छे श्रोता बनें . सिर्फ अपनी ही बात न करें , अपने partner की बातों को भी तवज्जो दें .

  • किसी भी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से पहले ये सोच लें कि आप अपने partner की बात की पूरी तरह से समझ चुके है और तभी अपनी प्रतिक्रिया या राय दे रहें है .

  • अपना निर्णय partner पर थोपें नहीं , बल्कि उसकी राय को भी उतना ही महत्व दें .

  • अपनी इच्छाओं और सोच को सामनेवाले पर साफतौर से जाहिर करने की आदत डालें . अक्सर नए घर में , नए रिश्तों के बीच दुल्हन के लिए अपनी राय या अपनी इच्छा जाहिर करना इतना आसन नहीं होता , लेकिन आपके मन में क्या बात है या क्या डर है , यह

  • आपसे बेहतर कौन जान सकता है ? ऐसे में आपको ही यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि अपने partner से अपने मन की बात share करें , इससे आप पर उसका भरोसा बनेगा और बढ़ेगा .

  • सकारात्मक रहें और खुशियाँ बाटें . नए रिश्ते में यह बेहद जरुरी है कि हर बदलाव पर सकारात्मक रवैया अपनाएं . इससे नए माहौल में ढ़लने में मदद भी मिलेगी और सब आपको पसंद भी करने लगेंगे .

  • यही बात दुल्हे पर भी लागु होती है . आप भी अपनी partner को comfortable feel करवाने के लिए सकारात्मक रहें और खुश मिजाज से उसका दिल जीत लें .

  • कोई भी जरुरी मुद्दा या बात यह सोचकर अधुरा न छोड़े कि वक़्त के साथ सब ठीक हो जाएगा . नए रिश्तों के बिच गलतफहमियां भी जल्दी ही पनपती है , ऐसे में हर बात को पूरा करें .

  • सबसे जरुरी बात , यह सोच पूरी तरह से दिल से निकाल दें कि सफल शादियाँ वो होती है , जिनमें पति-पत्नी झगड़ते नहीं . यह बिलकुल गलत है . थोड़ी-बहुत नोक-झोंक स्वाभाविक है . ऐसे में अगर आपस में थोड़ी बहस भी हो जाए , तो इसे गंभीर मुद्दा बनाकर

  • तनाव न पालें और न ही किसी नतीजे पर पहुंचकर कोई निर्णय ले लें .

  • हाँ , एक बात का ख्याल जरुर रखें कि बहस के दौरान इस तरह से शब्दों के इस्तेमाल से बचें कि तुमसे तो कोई उम्मीद रखना ही गलत है ...... तुम्हार खानदान ही ऐसा है .... तुमसे शादी का निर्णय ही गलत था इत्यादि . एक बार जुबां से इस तरह की कड़वी बात निकाल जाती है , तो मन में घर कर जाती है . इनसे जितना संभव हो , बचें .


इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI, full relationship guide in hindi, pati-patni ka rishta, pati-patni ka relation, relationship guide Hindi me

पति-पत्नी और स्पेस



  • यह सच है कि शादी उम्रभर का साथ होता है . एक commitment होता है , लेकिन उसमे प्यार और विश्वास के साथ-साथ एक-दुसरे की स्वतंत्रता का सम्मान भी उतना ही जरुरी है . स्पेस किसी भी रिश्ते में उतना ही जरुरी है जितना कि प्यार और अपनापन .

  • याद रखें , आपके partner को शादी प्यारभरा बंधन लगना चाहिए , न कि उम्र कैद .

  • हर वक़्त partner के पीछे न लगे रहें . उसे अपनी तनहाई और खुद से बात करने का वक़्त जरुर दें , वर्ना रिश्ते में घुटन होने लगती है .

  • हर बात जानने की कोशिस न करें . ऐसे में यह संदेश जाएगा कि आप अपने partner पर विश्वास नहीं करते .

  • एक-दुसने के समान अधिकारों का सम्मान करें . सिर्फ इसलिए कि आप पति है या पत्नी है , आपको अपने partner को control करने का विशेषाधिकार मिल गया , यह सोच ही गलत है . जासूसी के उद्देश्य से एक-दुसरे पर बेवजह शंका करना या हर secrete जानने की कोशिश करना ठीक नहीं .

  • यह आपको तय करना है कि आपके लिए अपनी नई शादी और रिश्ता ज्यादा जरुरी है कि आपका ego या आजादी . स्पेस का मतलब यह है कि दो लोग अपनी निजी जन्दगी अलग-अलग जिएं .

  • शादी को कामयाब बनाने के लिए समझौता करना सीखें .

  • एक और महत्वपूर्ण बात यह है ली स्पेस का अर्थ शारीरिक दूरियां या नजदीकियों से नहीं है . इसका मतलब है मानसिक रूप से आपको , आपके निर्णय को , आपकी सोच को कितना आजादी और सम्मान मिलता है .


Finance कैसे हैंडल करें



  • शादी से पहले भले ही आप अपने तरीके से money manage करते होंगे , लेकिन शादी के बाद सही व उचित planning जरुरी है , क्योंकि आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है .

  • Financial planning में budgeting , insurance , investment , tax , retirement planning और estate planning भी शामिल होती है .

  • आपको अपनी आमदनी , उम्र , जरूरतों और आर्थिक स्थिति के आधार पर planning करनी होगी , क्योंकि हर किसी की जरूरतें और आर्थिक स्थिति अलग-अलग होती है .

  • Financial planning का मतलब होता है अपने ख्वाबों को हकीकत में तब्दील करने का व्यवस्थित तरीका .

  • शादी के बाद आपकी जरूरतें बदल जाती है . अब दो लोग एक साथ किस तरह से सुखी और सुविधाजनक जिंदगी बिता सकते है , यही plan करना होता है .

  • Risk factor को भी ध्यान में रखना जरुरी है कि यदि किसी एक partner का job छुट जाए या कभी कोई अनहोनी हो जाए या आर्थिक तंगी आ जाए , तो भविष्य के लिए किस तरह से पैसे जोडें कि इन स्थितियों में भी परेशानी न उठानी पड़े .


इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड - For successful Marital relationship guide in HINDI, full relationship guide in hindi, pati-patni ka rishta, pati-patni ka relation, relationship guide Hindi me

वैसे नए शादीशुदा जोड़ों के मन में financial planning को लेकर बहुत ही confusion बना रहता है , ऐसे में उनके लिए financial planning के कुछ टिप्स

  • Financial document update करें . सबसे जरुरी document तो marriage certificate ही होता है . Couples power of attorney भी लिख सकते है . ताकि भविष्य में एक-दुसरे को क़ानूनी उलझनों में न पड़ना पड़े .

  • Joint account रखना है या नहीं , यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है और पूरी तरह से couples की इच्छा पर निर्भर करता है कि वो दोनों क्या चाहते है .

  • खुलकर बात करें . दोनों को शादी से पहले ही कुछ बातों पर साफ-साफ बात कर लेनी चाहिए , जैसे - खर्च करने की आदतें , कोई loan या कर्ज है तो , घर की आर्थिक स्थिति व जरूरतें , अपने-अपने परिवारों के प्रति जिम्मेदारियां इत्यादि .

  • Financial matter पर नियमित बातचीत करें . समय और वक़्त के साथ जरूरतें बदलती रहती है , इसीलिए यह जरुरी है कि नियमित रूप से बातचीत करते रहें और आवश्यकतानुसार budget plan करते रहें .

  • Emergency fund बनाएं . अचानक कोई problem आ जाए , तो emergency fund आपको काफी सहारा दे सकती है . Bank saving account के अलावा liquid mutual fund में भी आप invest कर सकते है , जिनमे इतनी saving हो जाए कि जरुरत पड़ने पर कम से कम 3 महीने तक का emergency fund इकठ्ठा हो सके .

  • Monthly budget dairy maintain करें . Dairy बनाने से आपको बहुत से फायदे होंगे . आपको अपने जरुरी व गैरजरूरी खर्चों के बारे में पता चल जाएगा और budget plan करने में भी मदद मिलेगी .

  • सही समय पर और सही जगह पर invest करें . आपसी बातचीत से यह तय कर लें कि कब , कितना और कहां invest करना सही होगा और उसी के अनुसार saving करें .

  • Health insurance करें . Health cover भी plan करना उतना ही जरुरी है . Company द्वारा दिए गए health insurance के अलावा भी अपना और अपनी family का health insurance जरुर करवाएं .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...