कहा जाता है कि नारी मन और दिमाग को ईश्वर भी नहीं समझ पाए , तो इन्सान की क्या बिसात . यह तो हुई दिल्लगी की बात , पर महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता . एक स्त्री जिस तरह कई कार्यों को एक साथ बखूबी करती है , उसी तरह उसका दिमाग भी है . उसका mind जाने कैसे-कैसे खेल खेलता है . वैसे ये brain game काफी दिलचस्प भी होता है . खसतौर पर partner या पुरुषों से अपनी बात मनवाने और काम निकलवाने में ये अक्लमंद दिमाग computer से भी तेज़ काम करने लगता है . देखते है women brain game की झलकियाँ .
यूं तो महिलाओं को independent कहलाना काफी पसंद है , लेकिन जब भी उन्हें अपना कोई रुका हुआ काम पुरुषों से करवाना या फिर मतलब साधना होता है , तो वे भोली-मासूम बन जाती है . उनके चेहरे से लाचारी-बेचारगी टपकने लगती है और उनका भोला-भाला , मासूम चेहरा पुरुष को पिघला देता है और वे उनका काम करने के लिए बेसब्र हो जाते हैं .
दुनिया में शायद ही कोई लड़की होगी , जिनसे अपने boyfriend या पति को इन्तेजार न करवाया हो . दरअसल , वे इसे enjoy करती है . साथ ही वे ऐसा करके अपनी अहमियत को भी जताती है . महिलाएं कितनी dominating nature की होती है , इसे साबित करने के लिए भी वे इस खास पेंतरे का इस्तेमाल करती है .
अधिकतर महिलाएं जिन कार्यों में अपने partner से ज्यादा expert होती हैं , उनके लिए भी वे बुद्धू बनने का खेल खेलती हैं , जैसे - मान लीजिए वे जानती हैं कि TV का wire कैसे connect करते हैं , इसके बावजूद वे अपने partner से ही इसे connect करवाएंगी . Bank में पैसे deposit करने या निकालने का procedure पता होने के बावजूद partner से ये काम करने के लिए कहेंगी .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>
यह ऐसा game है ,जो हर लड़की अपने relationship के शुरुआती दिनों में खेलती हैं . मिलने के लिए वक़्त देने में आना-कानी करना , अक्सर दिन या meeting point में बदलाव करना , मिलने के लिए partner के साथ लुका-छिपी जैसे खेल खेलना ... इत्यादि . वे यह game इसलिए खेलती हैं , ताकि खुद को special साबित कर सकें .
आमतौर पर कितने ही मामलों में महिनाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक alert रहती हैं . उन्हें पता रहता है कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं . फिर भी आप पर प्यार-दुलार दिखाते हुए पूछती रहेंगी . पत्नियाँ इसका इस्तेमाल कर पतियों को बड़ी आसानी से बहला-फुसला लेती हैं . उदाहरण के तौर पर , वे अपने birthday या फिर marriage anniversary पर कोई खास gift देंगी और इसके बदले में महिनोभर आप से अपनी बात मनवाएंगी . अपना उल्लू सीधी करेंगी .
महिलाओं की यह खूबी होती है कि जब उन पर कोई बड़ी मुसीबत या परेशानी आती है और स्थितियां उनसे संभल नहीं पातीं , तो वे पतियों को आगे कर देती हैं . तब वे पति-परमेश्वर , देवता , घर के boss मालिक सब कुछ हो जाते हैं . ऐसे समय में महिलाओं का पिटा-तिटाया dialogue रहता है - घर के मुखिया यानि head of the family आप हैं , आप ही जानें-समझें ... उनके इतना कह भर देने से पतिदेव भी भ्रमित हो जाते हैं कि वे ही असली boss हैं , लेकिन सच्चाई तो यह होती है कि पत्नियाँ smartly उन्हें बरगलाती रहती हैं .
हर स्त्री जानती है कि पुरुषों का दिल उनके आंसुओं से पिघल जाता है . रोना , हर पत्नी का ब्रह्मास्त्र है , जिसे वे जब-तब इस्तेमाल करती रहती है और अपना काम निकलवाती रहती हैं .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>
महिलाओं का यह अचूक हथियार है . इससे सभी पुरुष घबराते हैं . दरअसल , वे चुप रहकर बिना कुछ कहे उन्हें धमकी भी दे डालती हैं . और यदि आपका काफी सालों से affair चल रहा है और आप शादी को टाल रहे हैं , तो आपकी खैर नहीं . ऐसे में ख़ामोशी के साथ girlfriend का यह कहना कि उनके लिए कई रिश्ते आ रहे हैं , अब वो और इन्तेजार नहीं कर सकती ....... यह इस बात का इशारा होता है कि शादी में देर करना भारी पड़ सकता है.
क्यों , चौंक गए ना महिलाओं की इन चिर-परिचित झुठावली से . यदि आप सोचते हैं कि आपकी girlfriend/wife सीधी , भोली-भाली व आपकी हर बात माननेवाली है , तो ऐसा नहीं है . आपका यह सोचना कि आपके घर व बीवी पर केवल आपका ही राज चलता है , गलत है . हो सकता है कि आपको पत्नी सीधेपन के चक्कर में बेवकूफ बना रही हो .
अधिकतर पति महोदय इस झांसे में आ भी जाते हैं और यह सोच लेते हैं कि वे ही घर के boss हैं , लेकिन हकीक़त में वे यह नहीं जानते कि बड़ी खूबसूरती और चालाकी से उन्हें फंसाया जा रहा है . Brain game हो या love game - महिलाओं का कोई सानी नहीं .
महिलाएं कैसे-कैसे खेलती हैं ब्रेन गेम ? - How Women Play Brain Games ? In Hindi
भोली मासूम बन जाना
यूं तो महिलाओं को independent कहलाना काफी पसंद है , लेकिन जब भी उन्हें अपना कोई रुका हुआ काम पुरुषों से करवाना या फिर मतलब साधना होता है , तो वे भोली-मासूम बन जाती है . उनके चेहरे से लाचारी-बेचारगी टपकने लगती है और उनका भोला-भाला , मासूम चेहरा पुरुष को पिघला देता है और वे उनका काम करने के लिए बेसब्र हो जाते हैं .
इन्तेजार करवाना
दुनिया में शायद ही कोई लड़की होगी , जिनसे अपने boyfriend या पति को इन्तेजार न करवाया हो . दरअसल , वे इसे enjoy करती है . साथ ही वे ऐसा करके अपनी अहमियत को भी जताती है . महिलाएं कितनी dominating nature की होती है , इसे साबित करने के लिए भी वे इस खास पेंतरे का इस्तेमाल करती है .
बुद्धू बन जाना
अधिकतर महिलाएं जिन कार्यों में अपने partner से ज्यादा expert होती हैं , उनके लिए भी वे बुद्धू बनने का खेल खेलती हैं , जैसे - मान लीजिए वे जानती हैं कि TV का wire कैसे connect करते हैं , इसके बावजूद वे अपने partner से ही इसे connect करवाएंगी . Bank में पैसे deposit करने या निकालने का procedure पता होने के बावजूद partner से ये काम करने के लिए कहेंगी .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>
मिलने के लिए तड़पना
यह ऐसा game है ,जो हर लड़की अपने relationship के शुरुआती दिनों में खेलती हैं . मिलने के लिए वक़्त देने में आना-कानी करना , अक्सर दिन या meeting point में बदलाव करना , मिलने के लिए partner के साथ लुका-छिपी जैसे खेल खेलना ... इत्यादि . वे यह game इसलिए खेलती हैं , ताकि खुद को special साबित कर सकें .
मक्खन लगाना
आमतौर पर कितने ही मामलों में महिनाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक alert रहती हैं . उन्हें पता रहता है कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं . फिर भी आप पर प्यार-दुलार दिखाते हुए पूछती रहेंगी . पत्नियाँ इसका इस्तेमाल कर पतियों को बड़ी आसानी से बहला-फुसला लेती हैं . उदाहरण के तौर पर , वे अपने birthday या फिर marriage anniversary पर कोई खास gift देंगी और इसके बदले में महिनोभर आप से अपनी बात मनवाएंगी . अपना उल्लू सीधी करेंगी .
तुम ही boss
महिलाओं की यह खूबी होती है कि जब उन पर कोई बड़ी मुसीबत या परेशानी आती है और स्थितियां उनसे संभल नहीं पातीं , तो वे पतियों को आगे कर देती हैं . तब वे पति-परमेश्वर , देवता , घर के boss मालिक सब कुछ हो जाते हैं . ऐसे समय में महिलाओं का पिटा-तिटाया dialogue रहता है - घर के मुखिया यानि head of the family आप हैं , आप ही जानें-समझें ... उनके इतना कह भर देने से पतिदेव भी भ्रमित हो जाते हैं कि वे ही असली boss हैं , लेकिन सच्चाई तो यह होती है कि पत्नियाँ smartly उन्हें बरगलाती रहती हैं .
आंसू बहाना
हर स्त्री जानती है कि पुरुषों का दिल उनके आंसुओं से पिघल जाता है . रोना , हर पत्नी का ब्रह्मास्त्र है , जिसे वे जब-तब इस्तेमाल करती रहती है और अपना काम निकलवाती रहती हैं .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>
खामोश रहकर कह देना
महिलाओं का यह अचूक हथियार है . इससे सभी पुरुष घबराते हैं . दरअसल , वे चुप रहकर बिना कुछ कहे उन्हें धमकी भी दे डालती हैं . और यदि आपका काफी सालों से affair चल रहा है और आप शादी को टाल रहे हैं , तो आपकी खैर नहीं . ऐसे में ख़ामोशी के साथ girlfriend का यह कहना कि उनके लिए कई रिश्ते आ रहे हैं , अब वो और इन्तेजार नहीं कर सकती ....... यह इस बात का इशारा होता है कि शादी में देर करना भारी पड़ सकता है.
महिलाओं की हर अदा खास होती है , विशेषतौर पर झूठ बोलना . उनके brain game में झूठ बोलना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है . आइए , उनके द्वारा कहे जानेवाले मशहूर झूठ के बारे में जानें -
- तुम मुझे अच्छे लगते हो , पर मैं नहीं जानती कि यह प्यार है या दोस्ती .
- मैं तुम्हे लेकर बिल्कुल possessive नहीं हूं और न ही कभी हो सकती हूं .
- मैं कब से तुम्हारे phone का इन्तेजार कर रही थी .
- मैं केवल तुम्हे और बस तुम्हे ही चाहती हूं .
- मैं तुम पर कभी भी शक नहीं करुँगी .
- कल चाहे मैं किसी ओर की हो जाऊं , पर मेरा दिल हमेशा तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ही रहेगा .
- तुम्हारा हमेशा bill pay करना मुझे अच्छा नहीं लगता . इस बार मैं payment करूँ या हम दोनों आधा-आधा pay करते हैं .
- मेरे ससुरालवाले सभी अच्छे हैं और मैं उनके साथ बहुत खुश हूं , आखिर वे भी तो मेरे अपने ही हैं .
क्यों , चौंक गए ना महिलाओं की इन चिर-परिचित झुठावली से . यदि आप सोचते हैं कि आपकी girlfriend/wife सीधी , भोली-भाली व आपकी हर बात माननेवाली है , तो ऐसा नहीं है . आपका यह सोचना कि आपके घर व बीवी पर केवल आपका ही राज चलता है , गलत है . हो सकता है कि आपको पत्नी सीधेपन के चक्कर में बेवकूफ बना रही हो .
अधिकतर पति महोदय इस झांसे में आ भी जाते हैं और यह सोच लेते हैं कि वे ही घर के boss हैं , लेकिन हकीक़त में वे यह नहीं जानते कि बड़ी खूबसूरती और चालाकी से उन्हें फंसाया जा रहा है . Brain game हो या love game - महिलाओं का कोई सानी नहीं .
Comments
Post a Comment