Skip to main content

महिलाएं कैसे-कैसे खेलती हैं ब्रेन गेम ? - How Women Play Brain Games ? In Hindi

कहा जाता है कि नारी मन और दिमाग को ईश्वर भी नहीं समझ पाए , तो इन्सान की क्या बिसात . यह तो हुई दिल्लगी की बात , पर महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता . एक स्त्री जिस तरह कई कार्यों को एक साथ बखूबी करती है , उसी तरह उसका दिमाग भी है . उसका mind जाने कैसे-कैसे खेल खेलता है . वैसे ये brain game काफी दिलचस्प भी होता है . खसतौर पर partner या पुरुषों से अपनी बात मनवाने और काम निकलवाने में ये अक्लमंद दिमाग computer से भी तेज़ काम करने लगता है . देखते है women brain game की झलकियाँ .

महिलाएं कैसे-कैसे खेलती हैं ब्रेन गेम ? - How Women Play Brain Games ? In Hindi


भोली मासूम बन जाना


यूं तो महिलाओं को independent कहलाना काफी पसंद है , लेकिन जब भी उन्हें अपना कोई रुका हुआ काम पुरुषों से करवाना या फिर मतलब साधना होता है , तो वे भोली-मासूम बन जाती है . उनके चेहरे से लाचारी-बेचारगी टपकने लगती है और उनका भोला-भाला , मासूम चेहरा पुरुष को पिघला देता है और वे उनका काम करने के लिए बेसब्र हो जाते हैं .

इन्तेजार करवाना


दुनिया में शायद ही कोई लड़की होगी , जिनसे अपने boyfriend या पति को इन्तेजार न करवाया हो . दरअसल , वे इसे enjoy करती है . साथ ही वे ऐसा करके अपनी अहमियत को भी जताती है . महिलाएं कितनी dominating nature की होती है , इसे साबित करने के लिए भी वे इस खास पेंतरे का इस्तेमाल करती है .

बुद्धू बन जाना


अधिकतर महिलाएं जिन कार्यों में अपने partner से ज्यादा expert होती हैं , उनके लिए भी वे बुद्धू बनने का खेल खेलती हैं , जैसे - मान लीजिए वे जानती हैं कि TV का wire कैसे connect करते हैं , इसके बावजूद वे अपने partner से ही इसे connect करवाएंगी . Bank में पैसे deposit करने या निकालने का procedure पता होने के बावजूद partner से ये काम करने के लिए कहेंगी .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>

मिलने के लिए तड़पना


यह ऐसा game है ,जो हर लड़की अपने relationship के शुरुआती दिनों में खेलती हैं . मिलने के लिए वक़्त देने में आना-कानी करना , अक्सर दिन या meeting point में बदलाव करना , मिलने के लिए partner के साथ लुका-छिपी जैसे खेल खेलना ... इत्यादि . वे यह game इसलिए खेलती हैं , ताकि खुद को special साबित कर सकें .

मक्खन लगाना


आमतौर पर कितने ही मामलों में महिनाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक alert रहती हैं . उन्हें पता रहता है कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं . फिर भी आप पर प्यार-दुलार दिखाते हुए पूछती रहेंगी . पत्नियाँ इसका इस्तेमाल कर पतियों को बड़ी आसानी से बहला-फुसला लेती हैं . उदाहरण के तौर पर , वे अपने birthday या फिर marriage anniversary पर कोई खास gift देंगी और इसके बदले में महिनोभर आप से अपनी बात मनवाएंगी . अपना उल्लू सीधी करेंगी .

तुम ही boss


महिलाओं की यह खूबी होती है कि जब उन पर कोई बड़ी मुसीबत या परेशानी आती है और स्थितियां उनसे संभल नहीं पातीं , तो वे पतियों को आगे कर देती हैं . तब वे पति-परमेश्वर , देवता , घर के boss मालिक सब कुछ हो जाते हैं . ऐसे समय में महिलाओं का पिटा-तिटाया dialogue रहता है - घर के मुखिया यानि head of the family आप हैं , आप ही जानें-समझें ... उनके इतना कह भर देने से पतिदेव भी भ्रमित हो जाते हैं कि वे ही असली boss हैं , लेकिन सच्चाई तो यह होती है कि पत्नियाँ smartly उन्हें बरगलाती रहती हैं .

आंसू बहाना


हर स्त्री जानती है कि पुरुषों का दिल उनके आंसुओं से पिघल जाता है . रोना , हर पत्नी का ब्रह्मास्त्र है , जिसे वे जब-तब इस्तेमाल करती रहती है और अपना काम निकलवाती रहती हैं .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>

खामोश रहकर कह देना


महिलाओं का यह अचूक हथियार है . इससे सभी पुरुष घबराते हैं . दरअसल , वे चुप रहकर बिना कुछ कहे उन्हें धमकी भी दे डालती हैं . और यदि आपका काफी सालों से affair चल रहा है और आप शादी को टाल रहे हैं , तो आपकी खैर नहीं . ऐसे में ख़ामोशी के साथ girlfriend का यह कहना कि उनके लिए कई रिश्ते आ रहे हैं , अब वो और इन्तेजार नहीं कर सकती ....... यह इस बात का इशारा होता है कि शादी में देर करना भारी पड़ सकता है.

महिलाओं की हर अदा खास होती है , विशेषतौर पर झूठ बोलना . उनके brain game में झूठ बोलना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है . आइए , उनके द्वारा कहे जानेवाले मशहूर झूठ के बारे में जानें -



  • तुम मुझे अच्छे लगते हो , पर मैं नहीं जानती कि यह प्यार है या दोस्ती .

  • मैं तुम्हे लेकर बिल्कुल possessive नहीं हूं और न ही कभी हो सकती हूं .

  • मैं कब से तुम्हारे phone का इन्तेजार कर रही थी .

  • मैं केवल तुम्हे और बस तुम्हे ही चाहती हूं .

  • मैं तुम पर कभी भी शक नहीं करुँगी .

  • कल चाहे मैं किसी ओर की हो जाऊं , पर मेरा दिल हमेशा तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ही रहेगा .

  • तुम्हारा हमेशा bill pay करना मुझे अच्छा नहीं लगता . इस बार मैं payment करूँ या हम दोनों आधा-आधा pay करते हैं .

  • मेरे ससुरालवाले सभी अच्छे हैं और मैं उनके साथ बहुत खुश हूं , आखिर वे भी तो मेरे अपने ही हैं .


क्यों , चौंक गए ना महिलाओं की इन चिर-परिचित झुठावली से . यदि आप सोचते हैं कि आपकी girlfriend/wife सीधी , भोली-भाली व आपकी हर बात माननेवाली है , तो ऐसा नहीं है . आपका यह सोचना कि आपके घर व बीवी पर केवल आपका ही राज चलता है , गलत है . हो सकता है कि आपको पत्नी सीधेपन के चक्कर में बेवकूफ बना रही हो .

अधिकतर पति महोदय इस झांसे में आ भी जाते हैं और यह सोच लेते हैं कि वे ही घर के boss हैं , लेकिन हकीक़त में वे यह नहीं जानते कि बड़ी खूबसूरती और चालाकी से उन्हें फंसाया जा रहा है . Brain game हो या love game - महिलाओं का कोई सानी नहीं .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...