Skip to main content

अपना गुस्सा बच्चों पर न उतारें - Not float your anger on children Parenting Tips in Hindi

अपना गुस्सा बच्चों पर न उतारें - Not float your anger on children Parenting Tips in Hindi, kabhi bhi apne baccho par apna gussa na utare..

आज के इस युग में ऐसे बहुत कम व्यक्ति हैं ,जो stress free life जीते हैं . अन्यथा जिसे देखिए वही problems से घिरा है . और ये problems ही तो होती है जो इंसान को stressful रखती हैं . लेकिन यह कहना गलत होगा कि आपके problems के करण पैदा हुई गस्से को अपने बच्चों के ऊपर उतारें . आप अपने काम से लौटते हैं . ठीक है , थके हारे होते हैं . न जाने कितनी problems से जूझे हैं आप पुरे दिन .

लेकिन आपके नन्हे मुन्ने , आपके प्यारे बच्चे .... वे तो आप से प्यार-दुलार की आशा लगाए बैठे हैं . जबकि आपका behavior होता है उनकी आशाओं के विपरीत .

बच्चे अपने होंठो पर smile और आँखों में प्रसन्नता की चमक लिए आपके निकट आते हैं और आप !
' तुम लोग आराम से नहीं बैठ सकते '
' आते ही सर पे सवार हो जाते हो '
' जाओ , बाहर खेलो '
' इतना भी नहीं देखते कि दिन भर files में सर खपाया है . थका-हरा लौटा हूं . '

बच्चे सहम जाते है .
होंठों पर फैली smile गायब हो जाती है .
आँखों में चमकती आशा की ज्योति बुझ जाती है .
बच्चे बाहर चले जाते हैं . अपने ध्यान से देखा उन्हें , उनकी निराशापूर्ण और उदास आँखों में झांकने का प्रयास किया आपने , कभी समझने की कोशिश की उनके दर्द को ?

इसका जवाब होगा - कभी नहीं ?
इसका करण यह है कि आप stress में हैं , problems से घिरे हैं . आप इतने उलझे हुए हैं कि आपको अपनी उलझनों के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आता . आप जानते हैं , ऐसा करके आप अपने बच्चों के साथ कितना बड़ा अन्याय कर रहें हैं . आप जानते हैं , आपका ये behavior बच्चे को चिड़चिड़ा बना सकता हैं ?

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


अपना गुस्सा बच्चों पर न उतारें - Not float your anger on children Parenting Tips in Hindi, kabhi bhi apne baccho par apna gussa na utare..

जरा सोचिये -


आपका बच्चा इस संसार में अभी-अभी आया है .
problems , stress और उलझनें क्या होती हैं , वह नहीं जनता . क्योंकि अभी उसके सामने न तो की problem है , न stress और न ही कोई उलझन है . पूरी तरह तनाव मुक्त (stress free) है वह .

लेकिन यह behavior उसे stressful बना सकत है . वह सोच सकता है कि life में कुछ problem भी होती है और उलझनें भी हो सकती हैं . बच्चा इन सब बातों पर गहराई से सोच सकता है . यह सोच उसकी सफलता में बाधक बन सकती है .

इसलिए अपने आपको बदलिए .
अपनी problems घर से बाहर छोड़िए . निकाल फेंकिये अपने mind से तमाम उलझनों को और अपने बच्चों से स्नेह से मिलिए . उन्हें आपका स्नेह चाहिए , आपका दुलार चाहिए .

हमारे बगल के घर में Sharma जी रहते है , मैंने देखा है Sharma जी जब अपने काम घर लौटते है तो जैसे मानो खुशियों के फुल खिल उठे हों . Sharma जी अपने बच्चों से बड़े ही स्नेह से मिलते है . उनकी कुशलता पूछते हैं और बच्चों के साथ चाय पीते हैं .
आप सोचते हैं , Sharma जी खुश होंगे . कोई उलझन ,कोई problem न होगी उनके सामने . लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है . मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जनता हूं . अनेक problems हैं उनके सामने . हमेसा stress में रहते हैं . पर घर में घुसते ही न जाने उनका stress कहा चला जाता है .

एक दिन मैंने Sharma जी से इस विषय में पूछा - ' आप पुरे दिन busy रहते हैं , आपकी problems मुझसे छिपी नहीं है . लेकिन इतनी problems के बावजूद बच्चों से इतना स्नेह ? '

' एक अच्छे पिता का यही responsibility होता है. '
और आपकी उलझने ? आपकी problems ?
' Problems मेरी हैं , उनका solution मुझे खोजना है . उलझने मेरी हैं और उन्हें केवल मुझे सुलझाना है . बच्चों का मेरी problems और उलझनों से कोई संबंध नहीं . फिर मैं अपने साथ-साथ उन्हें तनावग्रस्त क्यों बनाऊ ? अपनी problems उनके सामने क्यों जाहिर करूँ ?

ठीक कहा था Sharma जी ने .
बच्चों को व्यवहार -कुशल बनने के लिए ये भी जरूरी है कि आप अगर गुस्से में भी हैं , तो आपना गुस्सा बच्चों पर न उतारें और उन्हें भरपूर स्नेह दें .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...