khush rahane ke tarike जीवन मे हरहाल मे खुश रहने का तरीका क्या ऐसा सम्भव है ? क्या ऐसा हो सकता है कि जीवन मे हरहाल मे खुश रहा जा सकता है ? बिल्कुल ऐसा हो सकता है । सबसे पहले हमे ये समझना होगा खुशी का मतलब क्या है ? बहुत से लोगो को लगता है कि बहुत सारा पैसा होगा तभी आदमी खुश रह सकता है । जितना ज्यादा पैसा उतना ज्यादा खुशी लेकिन ऐसा नही है । पैसा बेशक आपके जीवन को आसान बनाता है और खुशी भी दिलाता है । लेकिन क्या यही सच्चा सुख है यही सच्ची खुशी है । अगर ऐसा ही होता तो मै ये पोस्ट न लिख रहा होता मै लिख रहा होता ज्यादा पैसा कैसे कमायें । पैसे वाली खुशी और उससे जुडी हर खुशी बहुत छोटे लेवल की खुशी है मै जो बात कर रहा हु ओ बहुत ही अव्वल दर्जे की खुशी की बात कर रहा हु । khush rahane ke tarike समस्या से निपटना न आना सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि खुशी का मतलब क्या है? मेरे हिसाब से अगर आपके जीवन मे दुख नही है तो आप निश्चय ही खुश रहेंगे । तो सबसे पहले इस दुख वाले चैप्टर को सुलझाते है । अब यहां समझते है कि दुख क्या है ? दुख क्यु होता है ...