कैसे होता है आप के साथ आनलाईन फ्राड
आपने कभी सोचा है आपने जो मोबाइल नम्बर अपनी बैंक मे दिया है वह नम्बर फ्राड करने वाले के पास कैसे चला जाता है । आपने कौन सा नम्बर किस बैंक मे दिया है यह तो सिर्फ आप जानते हो या फिर बैंक फिर फ्राड करने वाले के पास आपका नम्बर कैसे पहुंच जाता है ? इसका मतलब या तो आप देते हो या बैंक । अब आप बोलोगे मै भला अपना नम्बर क्यु दूंगा फ्राड करने वाले को । तो क्या बैंक वाले देते है आपका नम्बर ?
अब अगर मै कहू कि दोनो ही इसके लिये जिम्मेदार है तो गलत ना होगा अगर फ्राड करने वाला बैंक की साइट हैक करके आपका नं निकाल लेता है तो इसमे तो आपका कोई जोर नही । लेकिन बैंक की साईट को हैक करना इतना आसान नही होता छोटे हैकरो के बस का यह काम नही होता । यह कम ही होता है ।
तो आप सोच रहे होगे कि इसका मतलब मै ये कहना चाहती हु कि आप ही अपना नम्बर खुद देते है । तो आपका यह सोचना गलत नही है आप ही अपना नम्बर हैकर को देते है बल्कि नम्बर ही नही और भी बहुत कुछ् आप दे देते हो । हा ये बात अलग है कि आप यह सब अन्जाने मे करते है । आप सोच रहे होगें कैसे ? चलिये आपको डिटेल मे समझाता हु ।
जब आप कोई गेम या अप्लीकेशन अपने अन्ड्रोइड मोबाइल मे इन्स्टाल करते हो तो आपके सामने एक परमिशन विन्डो खुलती है । जिस पर आपने सायद कभी ध्यान ही न दिया हो |
फोटो मे देखने के बाद आपको पता चल रहा है यहां पर जितनी भी चीज के लिये परमिशन मांगी गयी है । इसका मतलब यह है यह अप्लीकेशन जब चाहे उस चीज का इस्तेमाल कर सकता है ।
चलिये अब आते है आपका नम्बर फ्राड के पास कैसे जाता है ? अब मान लो आपने एक साफ्टवेयर इन्स्टाल किया है जो कि फ्राड करने वालो का है और आपने उसे अपना मैसेज रीड करने की परमिशन दे रखा है । इसका मतलब यह है कि आपने किसी को अपना मोबाईल दे दिया है और उसे कहा है कि आप मेरे मैसेज पढ सकते हो अब फ्राड करने वाला अपके सारे मैसेज पढेगा और साथ ही आपके बैंक से जो मैसेज आया है जिसमे आपका बैलेन्स कितना है...... वगैरा वगैरा
मतलब आप समझ गये ना यह तो सिर्फ मैसेज की बात हुई आप एक सोफ्ट्वेयर को अपना कोन्टक्ट लिस्ट रीड करने की पर्मिशन देते हो जिससे ओ आपके दोस्तो और रिश्तेदारो का भी नम्बर उन्हे मिल जाता है ।
अपनी सेफ्टी के लिये आप अपने स्मार्टफोन के सेटिंग >> सेक्युरिटी सेटिंग मे जाकर अप परमिशन को आन कर दे ।
app परमिशन सेटिंग वह सेटिंग है जिसे ओन करने के बाद बिना आपकी परमिशन के कोइ भी अप्लीकेशन आप के किसी भी जानकारी का इस्तेमाल नहा कर पाता है । इसे आन करने आप की निजी जानकारी को चोरी होने से रोका जा सकता है
और किसी भी app को ऐसी परमिशन न दे जिसका उसे कोई काम ही नही जैसे मान लो कोई कैलक्यूलेटर app है और वह आपके msg और फोनबुक read करने की परमिशन माँग रहा है तो इतना तो आप को भी समझना होगा कि कैलक्यूलेटर को मेरा msg और फोनबुक read करने की क्या आवश्यकता है ।
किसी भी फोन पर अपनी पर्सनल जानकारी न दे । जैसे आपके atm का पिन . आपके atm का cvv कोड ।इन उपायो से आप ऑनलाइन फ्राड से अपने आप को बचा सकते है




Comments
Post a Comment