Skip to main content

Bloggers के जीवन में बढ़ रहे तनाव को दूर करने के उपाय

Blogging एक ऐसा profession है जिसमे इंसान को अपने चारों ओर के घटनाक्रम पर बहुत ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना होता है | आजकल SEO Industry में बदलाव इतनी तेजी से हो रहे हैं जिसमे एक blogger को हमेशा खुद को update रखना पड़ता है |

बहुत बार खुद को update रखने और इस industry में compete करने के चक्कर में कुछ blogger तनाव के शिकार भी हो जाते हैं | इसके साथ कुछ साथियों में कमर दर्द और आँखों से जुडी समस्याएँ भी हो जाती हैं |

Blogging भी दुसरे businesses की तरह से ही एक business ही है और आज भारत में और पूरी दुनिया में बहुत से लोग इसे full time carrier की तरह अपना चुके हैं |

हमारे साथियों को तनाव से बचाने के लिए में आपके लिए लाया हूँ blogging journey में तनाव को दूर करने के कुछ उपाय :

मैडिटेशन : Meditation


तनाव को दूर करने का सबसे सरल उपाय है इश्वर की भक्ति | इश्वर की भक्ति को आप modern life में मैडिटेशन से जोड़ सकते हैं | किसी भी वस्तु, पदार्थ पर ध्यान केन्द्रित करने की मुद्रा में बैठना ध्यान अथवा मैडिटेशन कहलाता है |

इसीलिए जो लोग आस्तिक हैं वो इसे इश्वर की भक्ति से जोड़ सकते हैं लेकिन जो इश्वर में विश्वास नहीं रखते वो इसे केवल मैडिटेशन की तरह करके तनाव से मुक्ति पा सकते हैं | मैडिटेशन करने से हमारे आत्म विश्वास में वृद्धि होती है और जिन समस्याओं का हल हमें नहीं मिल रहा होता उनका हल जल्दी मिल जाता है |

पुरी नींद लें : Sufficient Sleep


तनाव का एक बहुत बड़ा कारण पूरी नींद नहीं लेना भी है | आजकल के लाइफस्टाइल में जब हम रात में देर से सोते हैं और सुबह देर से उठते हैं तो हम प्रकृति के नियम के खिलाफ आचरण करने लगते हैं |

ऐसे में अगर हम अपने लाइफस्टाइल में बदलाव कर पायें और रात को समय पर सो कर सुबह जल्दी उठने की आदत डालें तो बहुत ही अच्छा है अन्यथा हमे कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए |

कामों को व्यवस्थित करें : Organize tasks


असल में तनाव कभी भी किसी काम को करने की स्थिति में नहीं होता | हमेशा तनाव काम को सही समय नहीं करने और टालने की स्थिति में ही होता है | इसीलिए हर काम को करने का सही समय निश्चित करें |

एक हफ्ते के अपने कामों को एक सूचि में लगायें और एक एक काम को करते जाएँ और उस काम को क्रॉस करते जाएँ इससे आपमें एक विश्वास पैदा होगा | अपने दिन और हफ्ते के काम को सही तरीके से व्यवस्थित करके आप तनाव से बच सकते हैं |

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

सब्र करें : Be patience


"Slow & steady wins the race" की कहावत एक blogger के लिए पूरी तरह सही है क्यूंकि हर बिज़नेस की तरह से blogging भी एक ऐसा बिज़नेस में जिसमे आपको सब्र रखना पड़ता है | ये ऐसा काम नहीं है जिसमें आप एक दिन में ही लखपति या करोड़पति बन सकते हैं |

Blogging के carrier में सफलता पाने में आपको समय लगता है | इसीलिए सब्र रखना सीखे और लगातार काम करते जाएं | इससे अपने blogging के जीवन में आपको सफलता जरूर मिलेगी |

म्यूजिक सुनें : Listen to music


हो सकता है आपको ऐसा लगे की मुझे तो म्यूजिक सुनना पसंद नहीं है लेकिन म्यूजिक एक ऐसा उपाय है जो तनाव को दूर करने में बहुत कारगर साबित हो सकता है | म्यूजिक के अलग अलग प्रकार हैं आप अपने

मूड के अनुसार म्यूजिक का चुनाव कर सकते हैं | ताजगी और मोटिवेशन देने वाला म्यूजिक तनाव दूर करने में बहुत फायदेमंद है |

लोगों से बात करें : Talk to people


तनाव का एक बहुत बड़ा कारण है अकेलापन | आजकल जब हमारे परिवार छोटे होते जा रहे हैं और अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण हम अपने दोस्तों से दूर हो गये हैं |

ऐसे में तनाव को भागने के लिए अपने दोस्तों, माता पिता से बात करें | माता पिता हमेशा अपने बच्चो का भला चाहते हैं और उनके जीवन का अनुभव आपको हर मुश्किल से निकलने का रास्ता दिखा सकता है | इसीलिए अपने दोस्तों और माता पिता से बात करें |

Author Bio :

मेरा नाम मोहन है | मैं एक Health and fitness blogger हूँ और अपने blog www.ayuvedicupcharupay.in पर आयुर्वेदिक और प्राकर्तिक उपायों की मदद से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के बारे में लिखता हूँ | मेरा लक्ष्य है कि में प्राकर्तिक नुस्खों जो हमारा प्राचीन विज्ञान है कि मदद से लोगो की जिंदगी से रोगों को दूर भगा सकूँ |

Comments

  1. https://ckdev123.blogspot.com/2018/11/chandrkant.html?m=1

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...