Skip to main content

परीक्षा में पूछे जाने वाले 70 common general knowledge questions ?

परीक्षा में पूछे जाने वाले 70 common general knowledge questions ? General question which basically asked during examination.

1. भगवान बुद्धा को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

उत्तर - बोधगया

2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?

उत्तर - स्वामी दयानंद ने

3. पंजाब भाषा की लिपि कैन सी है ?

उत्तर - गुरुमुखी

4. भारत के मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है ?

उत्तर -कन्याकुमारी

5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

उत्तर - अरूणाचल प्रदेश

6. इन्सुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?

उत्तर - मधुमेह

7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्द त्यौहार है ?

उत्तर - आसाम

8. कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?

उत्तर - विटामिन c

9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर - विलियम बैंटिक

10. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ ?

उत्तर - चीन

11. बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर - सिद्धार्थ

12. भरता में सशस्त्र बालों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?

उत्तर - राष्ट्रपति

13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?

उत्तर - विटामिन A

14. पोंगल किस राज्य का त्यौहार है ?

उत्तर - तमिलनाडु

15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?

उत्तर - पंजाब

16. टेलीविसन का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर - जॉन लोगी बेयई

17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

उत्तर - रजिया सुल्तान

18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?

उत्तर - गलफड़ों

19. ' इंकलाब जिंदाबाद ' का नारा किसने दिया ?

उत्तर - भगत सिंह ने

अगले question के लिए Next Page पर जाये.


परीक्षा में पूछे जाने वाले 70 common general knowledge questions ? General question which basically asked during examination.

20. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

उत्तर - 1919 ई. अमृतसर

21. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोश ने किस दल की स्थापना की ?

उत्तर - फॉरवर्ड ब्लॉक

22. पंजाब केसरी किसे कहा जाता है ?

उत्तर - लाला लाजपत राय

23. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?

उत्तर - भगत सिंह

24. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ?

उत्तर - मंगल पांडे

25. भरता की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

उत्तर - सरोजनी नायडू

26. माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?

उत्तर - संतोष यादव

27. ' ब्रह्म समाज ' की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

उत्तर - राजा राममोहन राय

28. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?

उत्तर - मूलशंकर

29. ' वेदों की ओंर लौटों के नारा किसने दिया ?

उत्तर - दयानंद सरस्वती

30. ' रामकृष्ण मिशन ' की स्थापना किसने की ?

उत्तर - स्वामी विवेकानंद

31. वास्कोडिगामा भारत कब आया ?

उत्तर - 1498 ई.

32. वास्कोडिगामा कहाँ के रहने वाले थे ?

उत्तर - पुर्तगाल

33. हवा महल कहाँ स्थित है ?

उत्तर - जयपुर

34. सिख धर्म की संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ?

उत्तर - गुरु नानक

35. सिखों का प्रमुख त्योहार कौन सा है ?

उत्तर - बैसाखी

अगले question के लिए Next Page पर जाये.


परीक्षा में पूछे जाने वाले 70 common general knowledge questions ? General question which basically asked during examination.

36. ' लौह पुरुष ' किस महापुरुष को कहा जाता है ?

उत्तर - सरदार पटेल

37. नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?

उत्तर - सुभाष चंद्र बोश

38. दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधी का क्या नाम है ?

उत्तर - विजय घाट

39. महाभारत के रचियता कौन हैं ?

उत्तर - महर्षि वेदव्यास

40. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ?

उत्तर - चाणक्य ( कौटिल्य )

41. ' जय जवान , जय किसान ' का नारा किसने दिया ?

उत्तर - लाल बहादुर शास्त्री

42. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ?

उत्तर - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

43. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर - डॉ. भीमराव अंबेडकर

44. विश्व ' रेडक्रॉस दिवस ' किस तारीख को मनाया जाता है ?

उत्तर - 8 मई

45. सूर्योदय का देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्द है ?

उत्तर - जापान

46. अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

उत्तर - 8 मार्च

47. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटे राज्य कौन सा है ?

उत्तर - गोवा

48. दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?

उत्तर - 1911

49. सबसे चमकीला गृह कौन सा है ?

उत्तर - शुक्र

50. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?

उत्तर - बाघ

51. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?

उत्तर - मोर

52. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?

उत्तर - गंगा डोलफिन

53. भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है ?

उत्तर - आम

54. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?

उत्तर - कमल

55. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन  सा है ?

उत्तर - बरगद

56. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

उत्तर - हॉकी

अगले question के लिए Next Page पर जाये.


परीक्षा में पूछे जाने वाले 70 common general knowledge questions ? General question which basically asked during examination.

57. भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?

उत्तर - 3:2

58. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ?

उत्तर - रविन्द्रनाथ टैगोर

59. भारत का राष्ट्रगीत कौन सा है ?

उत्तर - वंदेमातरम

60. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा ?

उत्तर - बंकिमचन्द्र चटर्जी

61. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे किसने कहा ?

उत्तर - नेताजी सुभाष चन्द्र बोश ने

62. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौन सा है ?

उत्तर - शक संवत्

63. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?

उत्तर - 52 सेकंड

64. रेडियोएक्टिवता की खोज किसने की थी ?

उत्तर - हेनरी बेकरल

65. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है ?

उत्तर - ह्रदय

66. मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है ?

उत्तर - पियूब ग्रंथि

67. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है ?

उत्तर - हीरा

68. किस धातु का प्रयोग सबसे पहले किया गया ?

उत्तर - तांबा

69. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई पड़ता है ?

उत्तर - काला

70. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर - गेलेलिओ

Comments

  1. Bahut accha sir! Mai apka regular reader hu maine apki inspection se ek blog bnaya hai www.hihindi.com aapse req. Hai plz ek baar aap review kar mere blog ko jarur dekhe

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...