Skip to main content

खतरनाक हो सकता है डायट ड्रिंक्स - Diet Drinks Can Be Dangerous , IN HINDI

खतरनाक हो सकता है डायट ड्रिंक्स - Diet Drinks Can Be Dangerous , IN HINDI
side-effect of diet drink in Hindi, khatrnak ho sakta hai diet drinks, diet drink pine ke side-effect

Fit रहने की चाह और जरुरत के कारण पिछले चार-पांच सालो में कई tablets , shake , drinks market में आये है . इन्ही में से एक तेज़ी से popular हो रहा है diet drink. ज्यादातर युवा वज़न घटने की चाह में इसके अत्यधिक सेवन करते है . लेकिन research से पता चला है की ये diet drink आपको fit रखने की बजाए कई health problem की वजह बन सकता है .

क्या Health problem हो सकती है ?


किडनी डैमेज - Kidney damage


नियमित diet drink लेने वालो की kidney functioning में artificial sweetener के कारण रुकावट आने लगती है ,, kidney function धीरे-धीरे declined होने लगता है .

वजन बढ़ना


आश्चर्यजनक रुप से diet drink वज़न को घटने की बजाय बढ़ाने लगते है . इन drink का sweetener body को false alarm देकर , मीठे की ललक बढ़ा देता है .

हड्डियों को कमजोर करना


Drink में उपस्थित phosphoric acid शारीर से urine के जरिये calcium ज्यादा विसर्जित करवाता है और calcium की कमी से हड्डिय कमज़ोर होने लगती है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


खतरनाक हो सकता है डायट ड्रिंक्स - Diet Drinks Can Be Dangerous , IN HINDI
side-effect of diet drink in Hindi, khatrnak ho sakta hai diet drinks, diet drink pine ke side-effect

मेटाबोलिज्म (Metabolism) पर दुष्प्रभाव


Diet soda या drinks से आपका digestive system ख़राब होकर बिगड़ने लगता है , जिससे high cholesterol को सिकायत हो जाती है .

सेल डैमेज - Cell damage


Diet drink में पाए preservative कई बार कोसिकाओ के DNA को प्रभावित करके इन्हें हमेसा के लिए निष्क्रिय कर देता है .

कैंसर ( Cancer ) की आशंका


Research के अनुसार , यह तथ्य सामने आया है की diet drink में प्रयुक्त सोडा , ammonium और sulfate उच्च ताप व उच्च दवाब के कारण ऐसे chemical combination बनाते है , जिनसे cancer होने की आशंका रहती है .

अनियमित हृदय गति - Abnormal heart beat


अधिक diet drink लेने से heart Beat असामान्य होती पाई गई है . कहि-कहि ये heart attack का भी कारण बनी है .

सिरदर्द , अनिद्रा


यह सामान्य factor है , जो diet drink का सेवन करने से महसूस होने लगता है .

मुह में सलईवा ( Saliva ) ना बनना


जब हम चबाना बंद कर देते है और ज्यादातर liquid diet पर निरभर हो जाते है , तब हमारे मुह की muscles , पेट के acid और आंतो के कई Function बाधित हो जाती है . Body की normal Functioning गड़बडा जाती है .

  • Diet drink से परहेज़ ही रखे तो अच्छा होगा , क्युकी एक drink भी आपकी हानी पहुचा सकती है .

  • Heart patient को energy drink या diet drink बिलकुल नहीं लेना चाहिये .

  • वजन घटाने के लिए low Fat Diet , walking या light Exercise अपनाये .

  • फल-सब्जियों का सेवन करे , यदि चाहे तो तो इनका Juice आप पि सकते है .

  • दुसरो की देखा-देखि भ्रहमित ना हो , क्युकी जीवन तो आपका है .

  • आपका जीवन आपके हाथ में है , Nutrition के नाम पर परोसे गए नुकसानदायक chemical और Preservative से बचे . Fresh Food / Fruit खाए और healthy रहे .

Comments

  1. kya aap bata sakte hai ki bachhe ke janm ke samay mata ka heart spandan kitni baar hota hai please detail me bataiyega aur mera email hai alok79538@gmail .com

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...