Skip to main content

क्या आपका प्यार आपको धोखा दे रहा है ? - Is your love cheating on you ? In Hindi

Does your wife or girlfriend cheat you ? in Hindi, kya aapka pyar aapko dokha de rahi hai ?, girlfriend dhokha de rahai hai kya karu?, gf/patni dhokha de rahai hai kaise pata kare ?

इस world में सबसे beautiful चीज है LOVE . लोग अक्सर love में जीने मरने की कसमें खाते है . वो चाहते है साथ जिए और साथ मरे जबतक वो इस world में जिन्दा है , वो अपनी life partner के साथ रहना चाहते है . पर क्या करे जब आपकी girlfriend और आपकी life partner ही आपके साथ नहीं रहना चाहता .

ऐसे में जब आपकी girlfriend , boyfriend , wife या husband आपसे अपना पीछा छुड़ाना चाहता हो तो आपको धोखा देने की कोशिश करेगा . वो अपने affair किसी और लड़के/ लड़की से करेगा जिसे वो like करता हो . उस time उसे ये नहीं पता होता की ऐसे में आप पे क्या बीत रही है .

उसे तो बस अपनी मनपसंद partner मिल गया , और वो अब जा रहा है आपको छोड़ कर . ऐसे में अक्सर दुसरे partner का दिल टूट जाता है . वो इस दुनिया में अकेला feel करता है . वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता .

पर आपको time से पहले पता चल जाए कि अपनी girlfriend , boyfriend, wife  या husband आपको धोखा दे रहा है तो आप उसको प्यार से समझा सकते हो . उसे अपनी feeling share कर सकते हो , उसे बता सकते हो कि उसके सिवाय आपका कोई नहीं है इस दिल में .

शायद वो आपकी feeling को समझे और सुधर जाए . इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे points बताने जा रहा हु जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका partner आपको धोखा दे रहा है या नहीं .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


Does your wife or girlfriend cheat you ? in Hindi, kya aapka pyar aapko dokha de rahi hai ?, girlfriend dhokha de rahai hai kya karu?, gf/patni dhokha de rahai hai kaise pata kare ?

1. वो अपने phone को लेकर बहुत secure और secretive होगी


ज्यादातर वो लड़कियां प्यार में धोखा देती है जो अपने phone को लेकर बहुत ही रहश्यमय (Secret) होती है . जब आप उसे उसके Facebook का password मांगो और उसका mobile मांगो use करने के लिए , ऐसे में वो जल्दी से आपको अपना mobile नहीं देगी . और अगर mobile दे भी दिया तो उसमे ज्यादातर Apps पर lock लगा होगा .

आप चाहकर भी कुछ नहीं पढ़ सकते . वो आपको अपने mobile से दूर ही रखेगी . ऐसी लड़कियां आपको use करती है और फिर time मिलने पर आपको छोड़कर किसी और के साथ SET हो जाती है .

2. अक्सर सज-धज के और New Dress में बाहर जाना


अगर आपकी wife या girlfriend बार-बार सज-धज के आपके बिना बाहर जा रही है . और आपके पूछने पर कोई बहाना बना रही हो , जैसे की में अपने cousin brother से मिलने जा रही हु तो समझ जाओ को दाल में कुछ काला है . अक्सर लड़की बाहर दुसरे लड़को के साथ date पे जाती है .

उन्हें लगता है कि उनके husband या boyfriend को पता नहीं चलेगा पर आप उनके dressing style को देखकर भी पता लगा सकते है , जिसमे आपको कुछ new लगे . जैसे की अगर आपकी wife साड़ी पहनती है और अचानक jeans और top में बाहर जाए तो समझ जाओ को वो आपको धोखा देने वाली है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


Does your wife or girlfriend cheat you ? in Hindi, kya aapka pyar aapko dokha de rahi hai ?, girlfriend dhokha de rahai hai kya karu?, gf/patni dhokha de rahai hai kaise pata kare ?

3. New Friend के बारे में ना बताना .


अगर आपकी wife या आपकी GF आपसे बात करते-करते अचानक अपने कोई NEW FRIEND के बारे में बताए तो उसको आप हलके में ना ले . ये एक signal है कि वो किसी और लड़के के ख्यालों में डूबी हुई है . वो उसे इस तरह impress है कि आपको भी उसके बारे में बताने लगी है . और ऐसा बताते time आप उसकी आँखों में देखना उसकी आँखों में एक अलग ही चमक होगी जो आपको अँधेरे में डाल सकती है .

4. वो आपसे आपकी पूरा Schedule की जानकारी लेगी


अगर लड़की धोखा दे रही है तो आपसे आपके पुरे schedule के बारे में जरूर पूछेगी . ताकि उसको पता चल जाए कि किस time पर क्या काम करते हो . और वो अपने बारे में कम-से-कम बताएगी . उसे पता होगा कि आप कब उधार हो , कब office जाते हो , कब lunch करते हो , कब free होते हो . ऐसे में अगर आप उसको पकड़ना चाहते हो तो उसे ऐसा time में message या call करो जब उसने expect ना करा हो , ऐसे में आपको अलग Behavior में बात कर सकती है .

5. आपसे बात करने से बचेगी


जितना हो सके वो आपसे दूर रहना पसंद करेगी . हो सकता है वो आपको 2-3 दिनों के लिए ignore भी करे . आपसे बात ना करे यहाँ तक कि message भी ना करे . ऐसे में आप उससे बात करने के लिए बेचैन हो जाओगे . और अगर आप उसे उसके इस behavior का reason भी पूछोगे तो वो आपको कोई बहाना बना देगी . ऐसे में आप भी उसे 4-5 दिन के लिए ignore कर सकते है , अगर वो आपको true love करती है तो आपको call या message जरूर करेगी .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...