Skip to main content

7 हेल्दी ईटिंग Education - 7 Healthy Eating Education in hindi

7 हेल्दी ईटिंग Education - 7 Healthy Eating Education in Hindi
Healthy eating.

Healthy और fit रहना चाहते है तो इन healthy eating tips को अपनाये और fit रहे .

1. Healthy food में समझोता नहीं


सबसे पहले जरूरी है nutrition से भरपूर भोजन को importance देना . इसके लिए daily आपके भोजन में कुछ ऐसा जरुर हो , जो vitamins or Nutritious से भरपूर हो , आमतौर पर लोगों को लगता है कि इस तरह के भोजन लजीज नहीं होते , जबकि यह सही नहीं है . Healthy food होते हुए भी संतुलित मात्रा में मिर्च मसाले का use कर आप dish को tasty और मजेदार बना सकते है .

2. Smart स्नेकिंग


यदि आप working है , तो जब भी भूख लगे , कुछ भी खा लिया जैसे आदत से बचे . स्मार्ट स्नेकिंग को अपनाये . कुछ भी खाने की वजाए healthy snacks ले , जैसे - चने , pop-corn , कुरमुरे , diet चिवडा  आदि . इससे आप food की variety भी enjoy करेंगे और अधिक nutrition भी sufficient quantity में मिलता है .

3. थोडा-थोडा और gap देकर खाए


कई लोगो की habit होती है कि एक ही बार में ढेर सारा खा लेते है . इससे body में fats बढ़ते है और मोटापा घेरने लगता है . इसलिए खाने के बीच में लम्बा interval ना रखे यानि एक ही बार में अधिक खाने की बजाय कम से कम दिनभर में पांच-छह बार थोडा-थोडा खाए .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

4. Late night food avoid करे


यदि dinner करने में बहुत देर हो जाये , तो heavy भोजन करने की बजाये हल्का-फुल्का snacks व दूध ले लें .

5. सलाद-छाछ नियमित ले


सलाद और छाछ को भी जरुर सामिल करे . भोजन में भरपूर quantity में सलाद जहा body में vitamin और nutrition को बढ़ाएगा , वही छाछ और दिनभर में 8-10 glass पानी body को energetic और healthy रखेगा .

6. जीभ पर control रखे


शादी की party हो या तीज-त्यौहार , अपने खाने पर control रखे .कुछ लोग शादी-व्याह में हर dish का taste लेने के लिए सब कुछ taste करने की होड़ में लग जाते है . ऐसा बिलकुल ना करे , जो पसंद है , वही खाए , और वो भी संतुलित मात्रा में .

7. आइडियल डाइट - Ideal Diet


हर रोज आपके भोजन में vitamins, protein, Fibers से लेकर iron, sugar - सब कुछbalance quantity में सामिल हो . आदर्श भोजन वही होता है , जिसमे सभी चीजे balance मात्रा में हो , जिससे body को सभी nutrition चीजे sufficient मात्रा में मिल सके . हाँ , इसमें थोडा बहुत changes किया जा सकता है . यानि आप अपने भोजन में 90% healthy  food व 10% fun food add कर सकते है .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...