Skip to main content

जब pregnant महिला सही से भोजन नहीं करती है तो क्या होता है ? - What happens when a pregnant woman does not eat properly ?

Pregnant माँ और उसके पेट में पल रहे शिशु के अच्छे health के लिए pregnant महिला को balance food प्रहण करना बहुत जरूरी है. Pregnant महिला के body को सही पोषण नहीं मिलने पर गर्भवती माँ एवं उसके शिशु की health पर बुरा असर पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि जब pregnant महिला सही से भोजन नहीं करती है तो क्या होता है.. तो चलिए जानते हैं..

जब pregnant महिला सही से भोजन नहीं  करती है तो उसे बहुत सी तरह की मानसिक बीमारियां  होने का खतरा रहता है. कई मामले ऐसे भी होते हैं जिनमे संतुलित आहार का ग्रहर करने पर शिशु की रीड की हड्डी (back bone) का development सही से नहीं हो पाता है, तो कई मामलों में यह भी देखा गया है कि pregnant महिला द्वारा संतुलित आहार नहीं प्रहण कर पाने के कारण पेट में पल रहे शिशु के सिखने की क्षमता कमजोर हो जाती है.

अगर आप pregnant हैं तो आपको अपने खान-पान में विशेष ध्यान देना जरूरी है क्योंकि कुपोषित माता के पेट में पल रहे शिशु की मृत्यु भी हो सकती है.

अगर आप संतुलित भोजन प्रहण नहीं करती हैं तो आप कमजोर और कम वजनी शिशु को जन्म देंगी और सभी जानते हैं कि कम वजन का या कमजोर शिशु आगे चलकर कई बिमारियों का शिकार हो सकता है. कुपोषित माता द्वारा जन्म दिये गए शिशुओं में से अधिकतर की मौत 3 वर्ष आयु में पहले ही हो जाता है.

जब कोई pregnant महिला सही से भोजन नहीं करती है तब उसके पेट में पल रहे शिशु का विकाश बहुत धीमी होता है क्योंकि संतुलित भोजन ना करने की वजह से vitamins और अन्य पौषक तत्वों की कमी हो जाती है.

Pregnant महिला को पहले के 3 महीने में 2200 calorie की जरूरत होती है तो दुसरे तिमाही में 2300 calorie और तीसरे तिमाही में 2500 calorie की जरूरत होती है. Pregnant महिला सही से भोजन नहीं करती है तब शरीर में जरूरत से कम calorie जाती है जो pregnancy में बहुत नुकसानदायक होता है. कम calorie के सेवन से और vitamins की कमी से शिशु समय से पहले    जन्म ले लेता है.

Pregnant महिला को daily कम से कम चार बार भोजन करना चाहिए. अगर कोई महिला ऐसा नहीं करती है और उचित diet का सेवन नहीं करती है तो उसके पेट में पल रहे शिशु के health पर अभूत बुरा असर पड़ता है.

अगर कोई pregnant महिला उचित calcium का सेवन नहीं करती  है तो शिशु गर्भवती माँ के दांतों और हड्डियों से calcium प्राप्त करता   है जिसकी वजह से गर्भवती माँ arthritis या osteoporosis की शिकार हो सकती है.

शुरुआती pregnancy में folic acid की बहुत जरूरत होती है, जो pregnant महिला अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देती हैं उसके शरीर में folic acid की कमी हो जाती   है जिसकी वजह से तंत्रिका tissue related disorder उत्पन्न हो जाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...