हिन्दुस्तानी फल और इनके फायदे - Indian Fruit And Its Benefits In Hindi
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
हिन्दुस्तानी फल और इनके फायदे - Indian Fruit And Its Benefits In Hindi
निम्बू - Lemon... Nimbu khane ke fayde, nimbu khane se kya hotahai
- निम्बू गुण में ठंडा है . इसके सेवन से पित्त व गर्मी के रोग शान्त होते हैं .
- जिन लोगों की digestion power weak हो उन्हें एक गिलास fresh water में एक कागजी निम्बू का रस निचोड़ के सुबह ही खाली पेट पि लेना चाहिये .
- गर्मी में दस्त व हेजा में इसका रस बहुत लाभ करता है .
- इसके रस में बुरा डालके चाशनी करके उसमें बड़ी इलायची पिस के मिला दें , इसके चाटने से पित्त शान्त होता है और उबकाई रूकती है .
- Malaria fever में निम्बू काट के माथे पर रगड़ने से सिर का दर्द बंद हो जाता है .
- थोड़ी soda पानी में घोल के उसमें निम्बू निचोड़ने से soda water बन जाता है वह ही हाजिम है .
- इनके बीज भुनकर पिस के खिलाने से बच्चों में दस्तों को बंद कर देता है और उबकाई व प्यास को भी रोकता है .
- वात और cough के रोगों के लिए निम्बू हानिकारक है .
- पहले लोग इसे डाल-तरकारी में निचोड़ के अथवा आचार व मुरब्बा की शक्ल में खाया करते थे मगर नई वैज्ञानिक ने इसको अन्न के
- संग खाना बुरा बताया है क्योंकि उसमें ' starch ' होता है . सबसे अच्छा इसका ताजा रस जल में या योंही पीना अच्छा होता है .
- प्राकृतिक चिकत्सा वाले वात या cough के रोगों पर जैसे गठिया , निमोनिया , प्रसूत इत्यादि में निम्बू का रस दूध या पानी में मिला कर पिलाते हैं और उससे आराम होता है .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
हिन्दुस्तानी फल और इनके फायदे - Indian Fruit And Its Benefits In Hindi
नाशपाती
- यह गुण में ठंडा है .
- तरी लाती और blood व पित्त की गर्मी शांत करती है .
- जिगर व दिल को ताकत देती है .
- भूख बढाती है , पेशाब खोलती है , सिर का दर्द हो , जो गर्मी से हो बंद करती है .
- अधिक खाने से पेट में अफरा (chaotic) लती है .
नारियल - Coconut
- यह पौष्टिक मेवा है .
- दक्षिण में इसके ताजे फल को दूध के बदले पीते हैं .
- इसका जल जो अन्दर भरा रहता है ज्वर के वेग में दिया जाता है , इससे बल बढ़ता है , शरीर पुष्ट होता है .
- ज्वर के समय देने पर प्यास को शांत करता है और उसके वेग को कम करता है .
- Pregnant ladies को नारियल की गिरी यदि मिश्री के साथ रोजाना थोड़ी सी खिलाई जाए तो बच्चा ह्रष्ट-पुष्ट उत्पन्न होता है और प्रसव सुखपूर्वक होता है .
- इसकी गिरी बहुत ताकतवर है . इसके सेवन से मुंह-हलक और पेट के जख्म अच्छे होते हैं .
- वीर्य बढाती है , piles में लाभ पहुचाती है , कमर और मसाने की तरी दूर करती है .
Comments
Post a Comment