ये एक आम बात है कि प्यार में expectation होती ही है . ऐसा क्यों ? इसका जवाब तो वही दे सकते है जिन्होने सच्चा प्यार किया होगा . सच्चे प्यार में क्या कोई expectation होती है ?
आज हम इसी विषय में बात करेंगे की क्या प्यार में expectation होनी चाहिए .
आज हम इसी विषय में बात करेंगे की क्या प्यार में expectation होनी चाहिए .
पिहु जो की बिहार की रहने वाली है , उन्होने आज हमसे एक प्यारा सा सवाल किया -
' मैं जिसे प्यार करती हू , वो मुझसे मुझसे भी ज़्यादा प्यार करता है , पर कभी कभी मुझे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि जो मैं चाहती हू वैसा नही हो रहा . '
कितना प्यार सा ये सवाल है , पर जवाब भी उतना ही अटपटा सा है ' expectation '
प्यार में ऐसा ज़रूरी नही की जो आप चाहो वो हो जाए , थोड़ा compromise तो करना ही पड़ेगा .
Love में expectation की वजह .
- Busy schedule होने की वजह से आपका boyfriend आपको टाइम नही दे पता , और आप उम्मीद करते रहते हो उनसे बाते करने का , उनसे मिलने का . ऐसे में लड़कियां दूसरो के love life को अपने love life के साथ compare करने लगती है . पर यहा पर मैं एक बात ज़रूर कहना चाहूँगा कि जब compare की बात आती है , तब से ही आपके दिल और दिमाग़ में आपके boyfriend के प्रति एक खटास पैदा होने लगती है .
- कास ऐसा होता , कास हम भी साथ होते .... ये word " कास " जिसका कोई अस्तित्व नही , कहना ही ग़लत है . जो है वो ही सही है - ये सोच हमें मजबूत रिश्तो को बरकरार रखने मे मदद करती है .
- कई दिन हो गये उनका call या message नही आया , क्या मुझमे कोई कमी है ? . बस हम इसी उम्मीद मे बैठे रहते है की कब उनका कॉल आएगा , ... यहा हम उनके call की expect करने लगते है . कई बार तो ऐसा होता है की आपने call किया पर उन्होने call का respond ही नही किया , मन में अजीब से ख्याल उत्पन्न होने लगते है .
- Relationship को निभाने के लिए वक़्त की ज़रूरत होती है , और एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए आपके पास टाइम ही नही , इतना busy schedule है की पूछो मत . ऐसे में आप दूसरो को देख , अपने दिल में ख्याली पुलाव बनाने लगते है , आप भी उनके साथ समय बिताने के लिए इच्छा करने लगते है .
क्या करें ?
- अगर आपका boyfriend आपको समय नही दे पता तो इसका मतलब ये नही की आपसे वो प्यार नही करता . दूसरो की love life में झाकने की बजाए आपने सोच को बदले , आपकी expectation खुद बा खुद चली जाएगी .
- आप जैसा चाहते है वैसा नही हो रहा , तो क्या आपका प्यार झूठा है , ऐसे ख्याल मन में ना लाए .
Nice line
ReplyDeletethanks
ReplyDelete