Skip to main content

दिखावा करोगे तो पछताओगे - Don't Show Off, in Hindi




[caption id="" align="aligncenter" width="437"]दिखावा न करें - Don't Show Off, in Hindi दिखावा न करें - Don't Show Off, in Hindi[/caption]



एक बार स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekanand) एक महात्मा से बातें कर रहे थे. स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतवर्ष में भक्तों (devotees) की लहर आ गई. जहाँ भी मैं सत्संगों में जाता हूं बहुत संख्या में लोग आते हैं. वह महात्मा मुस्कुराकर (smiling) बोले ऐसी बात नहीं है. भक्त तो उनमें से बिरल (rare) ही होता है.

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक संख्या आज कल लोगों की होती है जिन्होंने भक्ति एक fashion बना ली है. वह केवल (only) समाज में प्रतिष्ठा (prestige) पाने के लिए यह दिखाते हैं कि वह भक्त (devotee) हैं, पूजा-पाठ करते हैं, मन्दिर जाते हैं लेकिन उनके अन्दर अब भी उतना ही काला (black hearted) है जितना पहले था.

वह वही करने, न करने के कार्य (work) अब भी करते हैं जैसे पहले करते थे. केवल समाज (society) में दिखने के लिए वह कार्य करते हैं. और उनका न उस सत्संग, न महात्मा से मतलब और न परमात्मा (god) से मतलब. कुछ भक्त (devotee) ऐसे होते हैं जिनको कबीर साहब ने आर्त भक्त (draft devotee) कहा है जो किसी मुसीबत (problem) के कारण किसी महात्मा की शरण (shelter) में जाते हैं. ऐसे लोग भी उस सत्संग में मुश्किल से ही टिकते हैं. अगर उनकी मुसीबत (problem) दूर हो जाएगी तब भी वह सत्संग छोड़ देंगे और नहीं दूर हुई तो छोड़ना ही है.

फिर इसके बाद बंधू भक्तों का नंबर बताया जो किसी इच्छा (desire) को लेकर किसी सत्संग में या परमात्मा (god) की साधना में लगते हैं. और इसी के साथ वह भक्त (devotee) भी होते हैं, जो संसार की इच्छा (desire) तो नही करते परन्तु मृत्यु के बाद अच्छे लोक प्राप्त करने की इच्छा करते हैं.

इन दोनों भक्तों को उन्होंने व्यापारी (businessman) की संज्ञा (name) दी क्योंकि वह भक्ति (devotion) करने के बदले में इस संसार के सुख (happiness) चाहते हैं या मृत्यु (death) के बाद अच्छे लोक चाहते हैं. यह तो ऐसा ही है कि एक हाथ दे और उस हाथ ले .

भगवान बुद्ध (Lord Buddha) के जीवन का एक प्रसंग (incident) है कि एक बार वह कही सत्संग कर रहे थे. गांव (village) से बहुत लोग सत्संग में आये, तो उनके प्रधान शिष्य (prime disciple) ने कहा कि भगवन ऐसा लगता है कि इस गांव (village) में बहुत भक्त (devotee) हैं तो वह उस समय तो कुछ नहीं बोले.

शाम को जब जब सत्संग का समय आया तो बोले कि ऐसा करो कि सबसे पूछ लो कि अगर इस समय परमात्मा (god) आ जाएँ तो वह क्या मांगेंगे. उन्होंने यही कार्य किया और आकर बतलाया कि भगवन सबने कुछ न कुछ इच्छा (desire) व्यक्त की है मेरी लड़की की शादी हो जाए, वह हो जाए, मेरे पास धन (money) आ जाए परन्तु केवल (only) एक मनुष्य था जिसने भगवान का प्रेम माँगा और वह भी गरीब सा दीखता था.

भगवान बुद्ध (Lord Buddha) ने समझाया कि देखो भक्त (devotee) तो वह एक मनुष्य है जो परमात्मा (god) का प्रेम (devotion) मांगता है बाकि तो व्यापार (business) करने ही आये हैं.


उन महात्मा ने कहा कि भक्त (devotee) तो वही होता है जो निष्काम भाव से परमात्मा की साधना करता है, उनसे प्रेम करता है.


हमको अपना उद्देश्य (purpose) समझ लेना चाहिए कि निष्काम भाव से जब तक भक्ति (devotion) नहीं होती तब तक परमात्मा (god) नहीं होते. कोई भी विचार हो तो तब तक परमात्मा प्राप्त नहीं होते. विचार रहित अवस्था (thoughtless situation) में आयें तभी परमात्मा मिलता है. यहाँ तक कि परमात्मा प्राप्ति का विचार (thought) भी जब तक रहेगा आप परमात्मा से अलग रहेंगे. मैं कह रहा था कि यह आजकल fashion हो गया है कि भक्त (devotee) दिखाएं अपने को और ऐसे लोगों की संख्या हमारे यहाँ भी है.

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...