असाध्य नहीं है कैंसर - Cancer is not incurable in Hindi, cancer ka ilaj ...
अन्य देशों की अपेक्षा Indian में पाया जाने वाला cancer बहुत जल्दी नष्ट हो जाता है , लेकिन cancer का treatment कराने यहाँ के लीग तभी पहुँचते है जब वह असाध्य हो जाता है . अपने शरीर के परिवर्तन पर ध्यान देकर cancer से बचा जा सकता है .
इन परिवर्तनों पर ध्यान दें
- सामान्य शौच की आदतों में कोई परिवर्तन .
- खांसी या लगातार गले का रुका रहना .
- निगलने में कठिनाई या लगातार अपचन होना .
- मस्से या तिल के रूप रंग में कोई परिवर्तन .
- असामान्य रक्तस्राव या खून का बहना .
- स्तन (breast) पर पाई किसी गांठ का होना .
- किसी घाव का अधिक समय होने पर भी न भरना .
जो पुरुष adhik पान , गुटखा , धुम्रपान या तम्बाकू क असवान करते हैं उनमें फेफड़ों , मुंह , मसूड़ों और गले का cancer हो जाता है . बीड़ी और सिगरेट पीना अधिक खतरनाक होता है . अन्य जाने-अनजाने कारणों में शिला , तन्तु , संखिया , तारकोल और ultra violate ray भी cancer को जन्म देती हैं . Vitamin-B की कमी से तंतुओं में जैसे - मुंह और होठों के तंतुओं में परिवर्तन आ सकता है जो cancer युक्त भी बन सकता है . बूढ़े लोग prostate के cancer के अधिक शिकार होते हैं .
आँखों और खून के cancer प्राय छोटें बच्चों में पाये जाते हिं . Cancer की विकाश की गति छोटी आयु में ही अधिक होती है . महिलाओं में मुख्यत: प्रजनन अंगों और स्तन (breast) में ही cancer अधिक होता है . अविवाहित (Unmarried) औरतों में breast cancer व विवाहित में गर्भाशय cancer की दर अधिक होती है .
पुरुषों में cancer छिपा होता है और कभी-कभी पता लगना अधिक मुश्किल हो जाता है अत: पुरुषों को अपनी शारीरिक जांच (body checkup) करवाते रहना चाहिए . गुदामार्ग , अंडकोष , मुख , गला ,आंख आदि की जांच करवाकर संतुष्ट हो जाना चाहिए .
उपयोगी परामर्श -
- मोटापा cancer में सहायक है अत: व्यायाम आदि करके उस पर नियंत्रण करें .
- भरी भोजन , अधिक घी , मिठाइयाँ एवं आचार का प्रयोग कम करें .
- धुम्रपान , तम्बाकू , खैनी , मदिरा सेवन , पान आदि का सेवन न करें .
- आधुनिक प्रसाधनों , सुगन्धित साबुनों का प्रयोग कम करें .
- अधिक तले , भुने , चटपटे पदार्थों का सेवन न करें .
- शरीर की सफाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है .
Comments
Post a Comment