अदरक के उपयोग - Benefit of Ginger In Hindi, adrak khane ke fayde, adrak khane se kya hota hai, adrak
अदरक के एक चम्मच रस में स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाकर गर्म करके पिने से छींकों का आना बंद हो जाता है तथा सर्दी भी दूर हो जाती है . दो-तीन दिनों तक लगातार इअका सेवन करते रहना चाहिए .
एक छोटी इलाइची , एक टुकड़ा अदरक , दो रत्ती कपूर , पांच लौंग , 6 तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाइए . खांसी गायब .
छाती से कफ सुख जाने के बाद पुराने घी में अदरक का रस मिलाकर छाती पर मालिश कीजिये .
कफ प्रधान खांसी में अदरक का रस और शहद मिलाकर पीने से अतिशीघ्र लाभ होता है .
Excellent tips
ReplyDelete