Skip to main content

पोलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम - Symptom And Cure Of Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) in Hindi




[caption id="attachment_12695" align="aligncenter" width="487"]पोलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम - Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) in Hindi पोलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम - Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) in Hindi[/caption]


सालों पहले बड़ी उम्र की महिलाएं ही Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) की शिकार होती थी , लेकिन आजकल 30 साल से कम उम्र की महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रही है . आइए , जानते है इससे जुडी कुछ अहम् बातें .

 

 क्या है Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) ?


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) एक बमारी है , महिलाओं के sex hormones संतुलित नहीं रहते . इसके कारण ovary में सिस्ट (cyst) यानि छोटी-छोटी फोड़ियाँ हो जाती है . ये cyst छोटी-छोटी थेलिनुमा रचनाएं होती है , जिनमें तरल (liquid) पदार्थ भरा होता है . Ovary में ये जमा होती रहती है और इनका आकार भी धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है . इसी स्थिति को Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) कहते है .

 

 क्या है इसके लक्षण ? Symptom Of Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) ?


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) के कई लक्षण होते है . आपको अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दे , तो तुरंत doctor से संपर्क करें .

 

✦ अनियमित माहवारी - Irregular Menstruation/Periods


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) का सबसे प्रमुख लक्षण है अनियमित माहवारी . इससे महिलाओं/लड़कियों को साल में सिर्फ 9 माहवारी या कभी-कभी उससे भी कम periods होती है . कुछ महिलाओं/लड़कियों में heavy bleeding की समस्या तो कुछ महिलाओं में मासिक धर्म के रुक जाने की समस्या हो जाती है .

 

✦ मुंहासे - Acne


कई बार चेहरे पर मुंहासे निकाल आते है . आमतौर पर हर बार मुंहासे निकालने को Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) से जोड़कर नहीं देखा जा सकता .

 

✦ बढ़ता वजन - Increasing Weight


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) का एक लक्षण ये भी है कि इसमें पीड़ित का शरीर मोटा होने लगता है . अचानक वजन बढ़ने लगता है .

 

✦ चेहरे पर बाल - Hair On Face


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) से पीड़ित महिला के चेहरे पर मोटे बाल निकल आते है . चेहरे पर ही नहीं , बल्कि पेट के निचले हिस्से , chest और पीठ पर भी बाल निकलने लगते है .

 

✦ डिप्रेशन - Depression


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) से पीड़ित महिला कई बार डिप्रेशन की शिकार हो जाती है . इस तरह के लक्षण दिखने पर doctor से संपर्क करें .

 

✦ अन्य लक्षण - Other Symptom


उपरोक्त लक्षणों के अलावा महिलाओं में यौन इच्छा में अचानक कमी आ जाना , गर्भधारण में मुश्किल होना जैसे लक्षण भी देखने को मिलते है .

 

 क्या है इलाज ? Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) Cure ?


Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) का इलाज बहुत मुश्किल नहीं है . समय रहते इसका पता चल जाए, तो इलाज आसान है . इसका इलाज इसके लक्षण , महिला की उम्र और future pregnancy plan को ध्यान में रखते हुए किया जाता है . इसके लिए doctor निम्न treatment करते है .

  • Periods को control करने के लिए birth control piles देते है .

  • Infertility Treatment .

  • Anti Hair Growth Treatment .

  • Other Excess Hair Treatment .

  • Lifestyle में बदलाव और healthy diet follow करने की सलाह दी जाती है .

  • Regular Exercise और मोटापा कम करके इस बीमारी का नियंत्रण रखा जा सकता है और इसे कम किया जा सकता है .



 क्या खाएं ? What Should We Eat ?



Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) से निजाद पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने खानपान में बदलाव करना पड़ेगा .



  • फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें .

  • हरी सब्जियां ( Green Vegetable ) खाएं .

  • अनाज का सेवन बढ़ा दें .

  • Dry-fruits को daily diet में शामिल करें .



 क्या न खाएं ? What Should Not Eat ?


बहुत ज्यादा MEAT , चीज और frayed food खाने से बचें . इससे वजन बढ़ता है और Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) का खतरा भी .



Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...