Skip to main content

शादी के लिए जरूरी है मानसिक तैयारी - Mental preparation is required for the wedding, in Hindi

शादी के लिए जरूरी है मानसिक तैयारी - Mental preparation is required for the wedding, in Hindi, shadi ke liye khud ko kaise tayar kare, shadi ke liye mind set kaise kare ?
शादी ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है , जिसके बाद न केवल आपकी बल्कि आपके साथी की भी दुनिया बदल जाती है . बिना किसी शर्त अगर partner के प्रति प्यार व विश्वास रखें , तो बाकि स्थितियां अपने आप बन जाती है . और अगर सब कुछ सही होने के बावजूद , मानसिक रूप से लड़का-लड़की शादी के लिए तैयार नहीं है , तो पति-पत्नी का रिश्ता टिक नहीं पाता . इसलिए शादी से पहले इन responsibility को संभालने ले लिए लड़के-लड़कियों का मानसिक रूप से तैयार होना बहुत जरूरी है .

❖ खुद से करें सवाल


क्या यह शादी करने की सही उम्र है ?

क्या मैं किसी ओर के साथ अपनी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हूं ?

क्या मैं शादी की जिम्मेदारियां (responsibility) उठाने के लिए तैयार हूं ?

क्या हमारे बिच इतनी understanding बन पाएगी कि हम एक-दुसरे से बातें share कर पाएंगे ?

कहीं में किसी emotional दबाव में आकर तो शादी नहीं कर रही/रहा हूं ?

क्या शादी के बाद हमारी social life और आजादी में बदलाव आ जाएंगे ?

क्या शादी के बाद हमारी प्राथमिकता बदल जाती है ?

अगर आपको लगता है कि पहले चार सवालों के आपके जवाब positive है तो इसका मतलब है कि आप शादी के लिए मानसिक तौर पे तैयार है . अगर नहीं , तो इन बातों पर भी गौर करें .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
शादी के लिए जरूरी है मानसिक तैयारी - Mental preparation is required for the wedding, in Hindi, shadi ke liye khud ko kaise tayar kare, shadi ke liye mind set kaise kare ?

❖ क्या करें लड़कियां ?


इस बात को समझें कि अब रिश्ते बदल रहें है . अब आप अपने बाबुल के आंगन की स्वतंत्र व अल्हड़ बिटिया नहीं है , बल्कि शादी के बाद कई रिश्तों को एक साथ निभाना है . अच्छी जीवनसाथी , आदर्श बहु , भाभी जैसी भूमिकाओं में खुद को साबित करना है . ससुरालवालों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उन पर खरा उतरने का प्रयाश करना है . व्यावहारिक बनना है , पर हर किसी की भावनाओं का ख्याल भी रखना है .

मायके और ससुराल के रिश्तों के बिच संतुलन और परस्पर आदर व स्नेह बनाए रखने की जिम्मेदारी भी अब आपकी ही है . न तो दोनों के बिच तुलना करें और न ही किसी को कम या ज्यादा मान दें . खासकर आर्थिक स्तिथि के बारे में कभी भी चर्चा न करें .

यदि आप working women है , तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है . घर के नए वातावरण के अनुरूप बनना और करियर में संतुलन बनाना आसन नहीं होता , लेकिन मन के विचार , सोच या उस घर को अपनाने का पक्का इरादा आपको सफल जरुर बनाएगा .

सबसे ज्यादा चिंता लड़कियों की इस बात की होती है कि ससुराल में उनके स्वागत के साथ मायके के दिए गए समान व लेन-देन को लेकर अथवा स्वागत-सत्कार को लेकर कोई आलोचना न हो , लेकिन इस चिंता या डर को आप खुद पर हावी न होने दें .

बहु कितनी भी गुणी क्यों न हो , उसके बनाए भोजन को लेकर घर में हर व्यक्ति के खाश अरमान होते है . पति भी चाहता है कि उसकी पत्नी की प्रशंसा हो , इसलिए यह कला शादी के पहले जरुर शिख लें .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
शादी के लिए जरूरी है मानसिक तैयारी - Mental preparation is required for the wedding, in Hindi, shadi ke liye khud ko kaise tayar kare, shadi ke liye mind set kaise kare ?

❖ लड़के क्या करें ?


आप एक लडको को अपने जीवन का हिस्सा बनाने जा रहें है . लड़की अपने घर-परिवार को छोड़कर आपके साथ जिंदगी बिताने आ रही है , इसलिए उसकी हर ख़ुशी का ख्याल कखना अब आपकी जिम्मेदारी है .

प्राय हमारे समाज में हर परिवर्तन की अपेक्षा लड़की से ही की जाती है , वो अपेक्षाओं पर खरी उतरे , उसके लिए उसे पति के सहयोग की जरूरत होती है , इस जरुरत को समझे .

शादी के बाद माता-पिता व पत्नी के बिच आत्मीय संतुलन बनाए रखने में पति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसके लिए आपको पत्नी की मन स्तिथि को समझने की जरुरत है . धेर्य के साथ दोनों रिश्तों को संभालना अब आपकी जिम्मेदारी है .

अपने घर में तालमेल बैठने के साथ-साथ लड़कों को ससुरालपक्ष के साथ भी मधुर संबंध बनाए रखना चाहिए . जितना अधिक आदर-स्नेह आप लड़की के माता-पिता को देंगे , उतना ही अधिक आपके अपने घर का माहौल खुशहाल बना रहेगा .

लड़कियां बड़ी उम्मीद के साथ ससुराल की दहलीज पर कदम रखती है . वो अपने जीवनसाथी को एक जिम्मेदार , समझदार व आदर्श पुरुष के रूप में देखना चाहती है . अत: अपने स्वाभाव व आदतों के प्रति गंभीरता से विचार करें . यदि आप मानसिक रूप से इस बंधन या जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है , तो शादी न करना ही बेहतर है .

आज बड़ी उम्र की लड़कियां दाम्पत्य जीवन के मायने समझती है और कुछ हद तक demanding  भी है . पति को परमेश्वर नहीं , बल्कि अच्छा जीवनसाथी मानती है . इसलिए caring - sharing की भावना को ग्रहस्थी की बुनियाद बनाएं .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


शादी के लिए जरूरी है मानसिक तैयारी - Mental preparation is required for the wedding, in Hindi, shadi ke liye khud ko kaise tayar kare, shadi ke liye mind set kaise kare ?

❖ दोनों के लिए जरुरी है


शादी जैसे पवित्र शब्द का सही अर्थ समझें . शादी की सफलता के लिए पति-पत्नी का आदर्श होना उतना मायने नहीं रहता , जितना कि सहज रूप से एक-दुसरे को सही रूप में समझना , स्वीकारना व सामंजस्य बनाना होता है .

सही व सरल communication बहुत जरूरी है , ताकि positive माहौल बना रहे .

जो भी commitment करें , उसे सहर्ष निभाएं .

Sexual भावनाओं के प्रति positive सोच रखें .

एक-दुसरे को उनकी कमजोरियों के साथ मानसिक व भावनात्मक सहारा देने के लिए सहज रूप से तैयार रहें .

हर जिम्मेदारी , समस्या व तनाव की स्थिति में एक-दुसरे का सहारा बने .

छोटी-छोटी खूबियों व कामयाबियों की प्रशंसा करें .

विश्वास व भरोसा पैदा करें .

दोनों परिवार के प्रति समान रूप से आदर व स्नेह अपनाएं . दोनों के मान-सम्मान की रक्षा का ध्यान रखें .

' मेरा-तेरा ' छोड़कर ' हम-हमारा ' का दृष्टिकोण अपनाएं .

अज के आधुनिक माहौल में ढेरों चुनौतियां है . जहाँ एक ओर work pressure है , तो वहीँ दूसरी ओर कई अपेक्षाएं भी है . इसलिए बहुत जरूरी है कि विवाह के बंधन में बंधने से पहले लड़के-लड़कियां मानसिक रूप से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए स्वयं को तैयार करें .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...