Skip to main content

होर्मोन्स का सेक्स कनेक्शन - Hormones Sex Connection, in Hindi

होर्मोन्स का सेक्स कनेक्शन - Hormons Sex Connection in hindi
कई बार आपने ऐसे लोगों को देखा होगा जो 60 की उम्र में भी चुस्त-दुरुस्त रहते है . Sex करने में भी वो capacity होती है . दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी होते है , जिनमे 30 की उम्र में ही बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते है और Sex में भी उनकी रूचि कम हो जाती है . इन सब की वजह है hormones .

क्या होता है होर्मोन्स ? - What Is Hormones ?


Hormones शरीर की विभिन्न ग्रंथियों व कोशिकाओं में से निकलने वाले chemicals होते है . इन hormones का असर sexual health , mood , reproductive system , metabolism और immune system पर पड़ता है .

कैसे प्रभावित करते है hormones Sex Life को ?


हमारे शरीर में अलग-अलग glands होते है . इन glands से निकलनेवाले ज्यादातर hormones सीधे blood में मिल जाते है . Sex glands से निकलनेवाले hormones भी blood में मिलकर sex life को प्रभावित करते है .
उम्र के मुताबिक शरीर में होनेवाले बदलाव इन्ही hormones की वजह से होता है .

क्या है सेक्स ग्लांड्स ? - What Is Sex Glands ?


Sex glands वे है , जो sex hormones रिलीज करते है .
Sex glands को दो groups में बांटा जा सकता है .
पहला पुरुष glands और दूसरा स्त्री glands .


पुरुष ग्लांड्स - Male Glands


पुरुष ग्लांड्स में testicles , पौरुष ग्रंथि यानि prostate मुख्य सेक्स ग्लांड्स है  . इससे निकलनेवाले hormones पुरुषों से स्पर्म बनाते है , opposite sex के प्रति आकर्षण पैदा करते है और सेक्स पॉवर बढ़ाते है .
Sex hormones testosterone का स्राव पुरुष के अंडकोष से स्रावित होता है . यह hormones sexual quality को बढ़ाता है .
इस hormones के असंतुलन से sex की इच्छा में कमी , थकान , depression व आंशिक नपुंसकता जैसी problem हो सकती है .

स्त्री ग्लांड्स - Female Glands


Ovaries से निकालने वाले hormones के कारण ही महिलाओं को periods , स्तनों (breast) में दूध , स्वभाव व बोली में कोमलता जैसे गुण मिलते है .
Ovaries से estrogen व progesterone hormones निकलते है , जो कि sex hormones है .
इसके अलावा कुछ मात्रा में male hormones testosterone भी release होते है , जो sex drive को बढ़ाने में खास भूमिका निभाते है .

Oxytasin और Vesoprysin hormones


ये दोनों ही hormones पुरुष और महिलाओं में यौन प्रेरणा (Sexual motivation) के लिए अहम् भूमिका निभाते है .
Oxytasin orgasm पर release होता है . यह hormones sexual pleasure देने के साथ ही partner को भावनात्मक रूप से भी जोड़ता है .
महिलाओं में Oxytasin hormones के कम release होने पर कामोत्तेजना में कमी मानी जा सकती है .

Sex के लिए इन hormones का रोल भी अहम्


Sex glands के अलावा pituitary glands , adrenal , parathyroid , thyroid आदि भी sex जीवन को प्रभावित करते है .
सफल वैवाहिक जीवन के लिए रिलेशनशिप गाइड – For successful Marital relationship guide in HINDI


पुरुषों में सेक्स होर्मोंस बढ़ाने के टिप्स - Tips to increase sex hormones in men


Sex hormones घटने के कई कारण हो सकते है , जैसे- ख़राब lifestyle , गलत खान-पान , stress , मोटापा , diabetes आदि . Sex में रूचि को बनाए रखने के लिए sex hormones का ख्याल रखिए .

पुरुषो में Testosterone जितना अधिक होगा , उनकी sex life उतना ही बेहतर होगा .

शरीर में जमी चर्बी की वजह से Testosterone का स्तर कम हो जाता है . Fats को हटाते के लिए exercise करें और वजन घटाएं . Weight lifting भी कर सकते है . एक research की माने तो वजन उठाने से Testosterone में 49% की बढ़ोतरी होती है .

Stress न लें , stress लेने से carisol hormone तेजी से बढ़ता है , जिसकी वजह से Testosterone hormone का स्तर कम होने लगता है . Stress से दूर रहने के लिए Meditation करें .

आहार में protein की मात्रा बढ़ाएं , हो सके तो दिन की शुरुआत ही protein के साथ करें . Carbohydrate युक्त आहार Testosterone के स्तर को कम कर सकता है . Breakfast में अंडे , हरी सब्जियां आदि ले सकते है .

Testosterone का स्राव शरीर में अधिक मात्रा में हो , इसके लिए आपको मीठे से दुरी बनानी होगी . मीठा खाने से शरीर में insulin की मात्रा बढ़ जाती है और इस hormone का स्तर कम हो जाता है .

8 घंटे की नींद लें . 70% Testosterone का निर्माण नींद में होता है .

पुरुषों को ऐसे आहार का सेवन करना चाहिए , जिसमे जस्ता और magnesium की मात्रा अधिक हो , ये खनिज Testosterone का स्तर बनाए रखने में सहायक होता है .

कई research में ये बात साबित हुई है कि नशा करने से शरीर Testosterone का production 50% कम करता है . Sex life को बेहतर बनाना चाहते है , तो alcohol का सेवन न करें .

Healthy खाएं , protein , खनिज के अलावा mono-saturated fats भी लें . ये शरीर में good cholesterol hormone का स्रोत है .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...