Skip to main content

ज्ञान और भक्ति - Gyan Or Bhakti

ज्ञान और भक्ति - Gyan Or Bhakti
भक्ति के बिना इंसान का ह्रदय (heart) उसी प्रकार है जैसे बिना पानी का बहुत बड़ा तालाब . भक्ति श्रद्धा की मूल है (Devotion is the root of reverence) . बिना भक्ति के किसी के प्यार को पाना rare है . प्रभु को पाने के लिए भी श्रद्धा (faith) और भक्ति दोनों की जरुरत होती है . श्रद्धा और भक्ति दोनों ही का अंतिम लक्ष्य सेवा है . इसलिए ज्ञान (knowledge) प्राप्ति के साधन में तीन बातों को आवश्यकता है - प्रणाम , सेवा और प्रश्न .

प्रणाम और सेवा दोनों ही का स्वरुप श्रद्धा से है . फिर ज्ञान प्राप्ति के हेतु जहाँ भी जिस गुरु के पास जाये यह तीन काम करने होंगे .

पहले उनको प्रणाम करो , फिर कुछ समय सेवा करो , तब अपने प्रश्न (question) को रखो .

इसलिए भक्ति के साथ-साथ ज्ञान की भी पूर्ण (complete) आवश्यकता है . बिना ज्ञान के भक्ति उसी प्रकार है जैसे मुर्ख सेवक की सेवा या चालाक और काम निकालने वालो की चालाकी . यह चालाकी और सकाम सेवा , सेवा नहीं वह तो एक दुकानदारी है जिसको अवसरवादी (opportunist) किया करते है , जो एक दिखावा और ढोंग है . ऐसी सेवा से कोई खुश नहीं हो सकता और लोग उसे घृणा (dislike) की दृष्टी से देखने लगते है . आज ऐसी दिखावटी और ढोंग की सेवा निरिक्षण (observation) करिए .

News paper में ऐसे बहुत से photo निकलते देखे होंगे कि अमुख नेता या अमुख महोदय हाथ में झाड़ू लेकर किसी गली या बाजार की सफाई कर रहे है (Cleaning a street or a market with a broom). कही हाथ में फावड़ा लेकर श्रमदान (labour) कर रहे है . यह एक अजीब तमाशा है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


बहुत से लोग साथ जाते है वहां वह नेता अपने सुसज्जित वस्त्रो (dress) में खड़े होते है , लोग एक झाड़ू उनके हाथ में देते है या कहीं एक फावड़ा उन्हें पकड़ा देते है . एक photographer वहां ready रखा जाता है नेता जी थोड़ा झुककर झाड़ू को धरती पर छुआते है कि photo ले लिया जाता है . बस , काम समाप्त हो गया , news paper में वो फोटो आ गया , सारे world में फ़ैल गया कि अमुक नेता देश की सेवा कर रहा है.

अरे , एक समय भी सेवा नहीं की और देशभर में नाम फैलाया. यह कितना पाप है ? कितना धोखा है ? क्या वह नेता इस अपराध से बख्सा जायेगा ?

इसलिए जिस काम में श्रद्धा नहीं वह ढोंग है , उसका मूल्य (value) कुछ भी नहीं . ऐसा धोखा देके वे लोग समझते है कि हमने लोगों को खूब धोखा दिया और उससे बहुत लाभ (benefit) उठाया , लेकिन ठीक समझो कि वह धोखा और को नहीं दिया अपने को दिया और लाभ की जगह हानी उठाई .

भक्ति और श्रद्धा सम्पन्न व्यक्ति किसी को धोखा नहीं दे सकता , वह दिखावे से बचता है . अपने photo और image खिचवाने की उसे जरुरत नहीं होती , वह तो करता है अपने प्रभु का काम , वह भी छुपकर .

प्रभु से मिलने वाली एक ज्ञान युक्त भक्ति ही है जो भक्त के ह्रदय को धीरे-धीरे निर्मल बनाकर प्रभु दर्शन का अधिकारी बना देता है . इसलिए भगवन ने कहा है भक्तो में मुझे ज्ञानी भक्त ओर भी प्यारा है .

कहते है कि किसी शहर में एक बहुत गरीब रहता था लेकिन था  intelligent और श्रद्धावान. उसकी इच्छा हुई की किसी तरह राजा का दर्शन करें , उसकी संगती में बैठे. लेकिन न तो उसके पास सुन्दर कपड़े थे , न कुछ देने के लिए भेट, मन मारकर रह जाता था.

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


एक दिन उसे एक तरकीब सूझी, उसने तलाश कर लिया कि महाराज सुबह चार बजे उठकर घुमने जाया करते है . बस उसने उस रास्ते जहाँ से होकर राजा जाते थे , झाड़ना प्रारंभ कर दिया , आज जब महाराज निकले तो रास्ता पूरा साफ था . इस तरह वह उनके जाने से पहले ही रास्ते में झाड़ू लगा देता था.

कई दिन जब राजा ने ये देखा तो सोचा कोई गरीब आदमी धन के लिए ऐसा करता है. इसलिए एक दिन आपने एक छोटा सा हिरा उस रास्ते में रख दिया, वह झाड़ू लगाने आया और हिरा उठाकर ले गया, उसे बेच कर अच्छा मकान बनवाया , कपड़े आदि की सुन्दर व्यवस्था (arrangement) की , लेकिन उसने रास्ते में झाड़ू लगाना नहीं छोड़ा.

राजा ने दूसरा हिरा  रास्ते में डाला, वह भी ले गया , इस प्रकार वह खूब मालदार हो गया. लेकिन झाड़ू लगाना फिर भी नहीं छोड़ा. अबकी बार कुछ पहरेदारों को लगाया की यह कौन है जो रोज रास्ते में झाड़ू लगाता है , हमारे सामने लाओ. आब क्या था , पहरेदारों ने उसे पकड़ा और राजा के सामने दरबार में उपस्थित कर दिया .

राजा ने कहा - तुम्हे इतना धन दिया गया फिर भी तुमने रास्ते में झाड़ू लगाना नहीं छोड़ा ?

महाराज ये काम मैंने धन की लालच में नहीं किया था. वह तो आपकी देन थी . मेरा मकसद सिर्फ आपके दर्शन करना था. संसार की सारी चीजें मिल जाये लेकिन जब तक प्यार न मिले, तब तक कर्म त्यागना ही क्यों ? आज उसी कर्म ने तो आपका दर्शन कराया है . धन , संपत्ति पाकर अगर में बैठ जाता तो आपका दर्शन कैसे पता ? राजा प्रसन्न हो गया और उसका नाम दरवारियों में लिख लिया गया . आखिर में वह राजा को इतना प्रिय लगा की सब काम उसके ऊपर ही डाल दिया .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


अपनी ही श्रद्धा दुसरो के ह्रदय में श्रद्धा पैदा कर देती है . श्रद्धा के ऊपर ही ज्ञान का स्थान है . जब गुरु (teacher) के प्रति शिष्य (student) की पूर्ण श्रद्धा हो जाती है तो फिर उसका विश्वाश भी अटल हो जाता है . विश्वाश के आते ही शिष्य अपना समर्पण गुरु के प्रति कर देता है और तभी गुरु शिष्य के अंत:करण को अपने अंत:करण से मिलाता और अपना सारा ज्ञान तथा सम्पूर्ण सक्तियाँ शिष्य के अंत:करण में डाल देता है .

यह क्रिया तब तक नहीं हो सकती जब तक कि शिष्य अपने को गुरु के समर्पण नहीं कर देता . इस क्रिया के करने में ही देर लगती है , आगे ज्ञान आने में देर नहीं लगती . पहले हम गुरु को अपने अंत:करण में लावें , फिर आगे गुरु शिष्य को अपने अन्त:करण में स्थान देता है . बस वह शिष्य धन्य है जिसकी गुरु ने अपना लिया , फिर वही मालामाल भी हो गया . इसमें शिष्य को कुछ करना नहीं , केवल सब तरफ से चित्त हटाकर उनकी ओर देखना ही है . साडी शाधना का तत्वा ही यही है कि मनुष्य संसार के सब सुखों से मूंह मोड़कर ईश्वर की ओर लगा दे .

यही भक्ति है , भक्ति एक ऐसा सुन्दर गुण है कि दुसरो को लाचार कर देता है . भक्ति से मनुष्य तो क्या ईश्वर भी प्रसन्न हो जाता है . ज्ञान प्राप्ति का एक ही उपाय है भक्ति .

जब हम गुरु को पहचान लें , उस पर पूर्ण श्रद्धा भक्ति ले आये तो ज्ञान का रुका हुआ श्रोत खुल जाता है . मैंने तह अपनी आँखों देखा है की जब शिष्य का अन्त:करण के समीप पहुँचता है तो गुरु उसमे अपनी सारी शक्तियां डाल देता है . शिष्य मांगता नहीं , परन्तु धन राशी को भी कहा रखे .

चाहे उसके सहस्त्रो शिष्य हो , पूर्ण विद्वान और आज्ञाकारी भी हो , परन्तु फिर भी वह जिसके ह्रदय में रखना चाहे , रख दे .

श्री रामानन्द जी ने यह वास्तु कबीर साहब और रेदास साहब को सुपुर्द की , श्री माधवाचार्य जी ने नेत्रहीन शिष्य विल्वामंगल (सूरदास) के ह्रदय में रक्खी . चरणदास जी ने यह ज्ञान-रत्न सहजोबाई को सौप दिया , श्री रेदास जी ने ताहि ज्ञान का भंडार मीराबाई के हवाले किया . बहुत से मुसलमान संतो ने किसी हिन्दू शिष्य को भी सौप दिया .

संत न तो पुत्र देखते है , न कुटुम्ब , न ब्राह्मण देखते है , न शुद्र . न विद्वान देखते है , न अनपढ़ . जिस पर कृपा कर दे वही पूर्ण हो जाता है . कहते है श्री नाभा जी डोम जाती के थे परन्तु गुरु ने उनकी भक्ति से प्रसन्न हो अपना उत्तराधिकारी उन्हें ही बनाया . इन सब उदाहरणों से यही ज्ञात होता है कि ज्ञान-प्राप्ति का एक ही साधन है " गुरु भक्ति " .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...