Skip to main content

सरसों तेल के 11 फायदे और घरेलु नुस्खे - 11 Benefits Of Mustard Oil And Its Home Remedies

सरसों तेल के 11 फायदे और घरेलु नुस्खे - Benefits Of Mustard Oil And Its Home Remedies
sarso ke tel ke fayde, sarso ke tel ke fayde Hindi me..............

आजकल भारतवर्ष में ह्रदय रोग ( heart disease ) बहुत तीव्रता (rapidly) से फ़ैल रहा है . Doctor घी-तेल खाने को मना करता है . हमेसा ये doubt बना रहता है की कौन सा तेल खाएं . इस प्रश्न का उत्तर है - सरसों का तेल . क्यों ? कुछ तथ्य इस प्रकार है -
Indian Institute Of Medical Science, दिल्ली और गंगाराम अस्पताल , दिल्ली के doctor के research के अनुसार सरसों का तेल ही सर्वश्रेष्ठ खाद्य (best food) तेल है . इसके सामने सभी फीके पड़ जाते है .  Olive oil भी श्रेष्ठ  है .

इसमें cholesterol और transfats बिलकुल ही नहीं होता है जो ह्रदय रोग ( दिल की बीमारी )की जड़ है . इसमें saturated fatty acid  होती है और mono unsaturated fatty acid अधिक मात्रा में होती है , जो ह्रदय का मित्र (friend) है . Heart के लिए omega-3 और omega-6 , fatty acid का ratio 6:5 होना चाहिए . सरसों के तेल में यह ratio होता है . सरसों के तेल के use से ह्रदय रोग की risk 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है .

Heart को healthy रखने के लिए पाच चीजों की जरुरत है -



  • Omega-3 (N-3) fatty acid

  • Anti Oxidants

  • Potassium + Magnesium

  • B-समूह के विटामिंस

  • भरपूर मात्रा में फल व सब्जियों का सेवन


सरसों का तेल Omega-3 , vitamin-B group और Anti Oxidants से भरपूर होता है जो दुसरे किसी भी तेल में नहीं है . यह हमें free radical की damage से बचाते है . आजकल की lifestyle के रोगों का मुख्य करण free radical ही है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


सरसों तेल के 11 फायदे और घरेलु नुस्खे - Benefits Of Mustard Oil And Its Home Remedies
sarso ke tel ke fayde, sarso ke tel ke fayde Hindi me..............

सरसों तेल के 11 फायदे - 11 Benefits Of Mustard Oil


1. सरसों का तेल कच्ची घानी का ही होना चाहिए , refined नहीं . इसकी गंध में ही इसकी specialty है . Refined तेल में यह गंध नहीं होती .

2. सरसों के तेल से cancer भी ठीक होता है क्योकि यह जीवाणुनाशक (Anti-Bacterial) फफूंदी नाशक (Anti-Fungal) और वायरस नाशक (Anti-Viral) भी है . फफुन्दिनाशक होने के करण इससे बने खाद्य पदार्थ जल्दी ख़राब नहीं होते . इसीलिए सभी तरह के आचार बनाने में सरसों तेल का ही use होता है .

3. सरसों के तेल से पाचन प्रणाली (digestive system), विसर्जन प्रणाली , श्वसन प्रणाली , रक्त संचार प्रणाली सक्रिय रहती है . यह फेफड़ो में जमने वाले शलेश्मो (mucus) को रोकता है .

4. नासिकाओं (nostrils) में सरसों का तेल रोज सुबह-शाम डालना चाहिए , इससे आपको सर्दी , जुकाम , खांसी , श्वास रोग (asthma) से सदेव निजात मिलेगा .

5. नाभि (navel) पर सरसों का तेल लगाने से शारीर में कभी खुश्की (dryness) नहीं रहती है . नाभि के साथ जुडी 72864 नस-नाड़ियाँ लचीली बनी रहेंगी . इसके सेवन से कब्ज नहीं होता , मूत्र (urine) रोग नहीं होते है .

6. सिर पर सरसों के तेल की मालिश से रुसी (dandruff) नहीं होती . बालों के health के लिए सरसों-तेल , नारियल-तेल और अरण्डी का तेल मिलाकर मालिश करें .

7. दांतों और मसूड़ों पर सरसों के तेल और सेंध नमक की मालिश से मसूड़े स्वस्थ (healthy) होते है .

8. इसकी मालिश से शारीर में गर्मी उत्पन्न होती है . शीत ऋतू (winter season) में सरसों के तेल की मालिश बहुत उपयोगी है .

9. इससे त्वचा रोग (skin disease) नहीं होते है . शारीर की गंदगी और विषेले तत्व निकल जाते है , मांसपेशियां (muscles) मजबूत होती है . रक्तसंचार (blood circulation) बढ़ता है .

10. जोड़ों के दर्द , मांसपेशियों की पीड़ा और सुन्न हो जाने पर भी सरसों के तेल के सेवन और मालिश से ठीक होते है .

11. इस से pancreas भी active होता है , insulin ठीक से बनता है और type-2 diabetes में भी लाभ होता है .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...