Skip to main content

Website को search engine friendly बनाने के 8 तरीके - 8 Tips to make website search engine friendly, in HINDI

वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाने के 8 तरीके - 8 Tips to make website search engine friendly, in HINDI
How to make website search engine friendly ? in HINDI

क्या आप website बनाने की सोच रहे है या फिर पहले से ही बना चुके है ?
क्या आप जानते है की हमें website बनाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
क्या आपकी website search engine friendly है ?

Search engine friendly का मतलब है , यह search engine जैसे- Google , Yahoo , Bing के rule के अनुसार website बनी है . इन search engine के जरिये ही आपकी website को ज्यादा traffic मिलता है और अधिक लोग आपकी website को visit करते है . जब कोई user किसी information की तलास में होता है , तो वह search engine पर search करता है . अगर आपकी website search engine friendly है तो वह search engine में सबसे ऊपर आता है और user सबसे पहले visit करेगा . इसलिए आपको अपनी website को search engine friendly बनाना जरूरी है .

कई बड़े और जानकर SEO experts की tips को पढने के बाद मैंने कुछ important और लाभदायक suggestion को collect किया है . आइये जानते है इन suggestion को --

1. सही Domain Name चुने


Website का नाम Domain name या URL simple और छोटा होना चाहिए , जिसे easily पढ़ा जा सके और लोगों को जल्दी याद हो जाए . SEO की नजर से देखें , तो अपने domain name में अपने focus keyword ( जिस toic के बारे में आप आपकी website बनाने जा रहे है ) का use करें तो ज्यादा लाभ मिलेगा .

2. Focus keywords को title tag में use करें


आप जिस keyword को target करना चाहते है , यानि जिस keyword पर website की ranking को बढ़ाना चाहते है , उन keywords को अपनी website के page और title tag में डाले .

3. Meta description tag का use करें


अपनी website के  ' META Description TAG ' में अपने website के बारे में अच्छा से description डाले जिससे लोग आपकी website के बारे में समझ सके . आप जब भी website पर कोई article या post लिखें तो उसका ' meta description ' जरुर डाले . इससे search engine और visitors को आपकी post के बारे में बेहतर तरीके से समझाने में help मिलेगी और उसकी ranking increase होगी .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

4. Website को search engines पर submit करें


अपनी website को Google Webmaster Tools और Bing Website Tools पर submit करके ownership verify करे . इससे आपकी Website Search Friendly बनेगी और साथ ही आपको अपनी website के Search Traffic Statistics और Top Search Queries के बारे में information मिलती रहेगी . इसके साथ ही अपनी website का एक sitemap बनाए जिसे आप Google और Bing को submit कर सके .

5. High quality content लिखें


अपनी website पर अधिक से अधिक लाभदायक और high quality content को publish करे . आप जिस topic के बारे में लिख रहे है उसको अच्छे से describe करे और simple words में लिखे . इससे आपके visitors लम्बे time तक और ध्यान से आपकी जानकारी पढ़ेंगे . इससे आपकी website का ' Average Session Duration ' increase होगा जो search ranking को increase करता है .

6. Content unique होने का ध्यान रखें .


आपका लेख हमेसा unique होना चाहिए , मतलब किसी ओर website से चुराया हुआ नहीं होना चाहिए . वरना आपको दो problems का सामना करना पड़ सकता है . पहला problem है ' Copyright Claim '. Copyright Claim का मतलब होता है , जब भी आप किसी ओर का content अपनी website पर copy करते है , तो उस website का owner इसके बारे में आपकी website के host को , search engine को और DCMA को complaint करा सकता है . इससे आपकी website की ranking कम हो जाएगी और आपके host आपकी website को down भी कर सकता है . दूसरी problem है ' Copied Content ' . हर एक search engine अपने search में double content को दिखाना पसंद नहीं करता . इसलिए जैसे ही आपकी website पर कोई copied content detect होगा तो आपकी search ranking कम हो जाएगी .

7. Backlinks का use करें


अपनी website पर Backlinks का use करें . Backlinks का मतलब है , अपनी किसी post के text में किसी और post को LINK करना .

8. अपना Content Social Sites पर publish करे


Social Sites पर अपनी posts को Publish करने से search engine visibility increase होती है और नए social visitor भी मिलते है . Social sites जैसे- Facebook , Twitter , Google Plus , Pinterest आदि पर अपनी ID बनाकर अपने post को publish करें .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...