Skip to main content

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like , in Hindi

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like , in Hindi
Ladkiyon Ko Kaise Ladke Pasand Hai ?

ज्यादातर लड़कों की thinking ये होती है कि लड़की ने अगर थोड़ा गलती से भी देख लिया तो वो ये मान लेते है कि बस अब तो लड़की फस गई . पर ऐसा सिर्फ लड़के सोचते है . जरूरी नहीं है कि इसका मतलब यही हो , या वो आपको like करती हो , या उसका आप में कोई interest है . आज के time में कोई ऐसा नहीं सोचता कि लडकियों को कैसे लड़के पसंद आते है .

बस हर लड़का चाहता है कि उसकी life में एक beautiful , intelligent लड़की का साथ हो , जो उसकी care करे और उसमे interest रखे , और हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखे . और वो सभी बातें share करे जो एक relationship की relation को ज्यादा strong करती है . पर ऐसी लड़की मिलना ऐसा हो गया है जैसे कि एक government job मिलना . लड़के लड़कियों को तो easily से पसंद तो कर लेती है . पर क्या लड़के जानते है कि लड़कियों को क्या पसंद है ?

लड़कियों को कैसे Boyfriend पसंद है ? - How do girls like Boyfriend ?


अगर आप किसी लड़की को like करते है , जिसको देख के आपके दिल कहे कि ' यही है जिसका मुझे जन्मो से तलाश थी ' . पर ये सपने देखने से पहले हमें ये भी सोचना चाहिये कि क्या लड़की को आप जैसे लड़के पसंद है या नहीं ? अगर नहीं , तो फिर लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है . तो आइये जानते है कुछ बातें जो आपको clear कर देगी कि अगर आपको कोई लड़की देखती है तो क्या वो आपको पसंद करती है या नहीं ?

ईमानदार, वफादार - Honest, loyal


लड़कियों को अक्सर वो लड़के पसंद आते है , जो मन के और दिल के साफ होते है . अपनी  personality में थोड़ी sincerity रखे इससे जरूर लड़की का आप में interest बढ़ेगा . अगर आपके good friend circle में लड़कियां भी है , तो इधर की बातें उधर ना करें . इससे लड़की पर आपका खराब impression पड़ेगा .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

पूर्ण आत्मविश्वास - Full Confidence


जब भी आप किसी लड़की से बात करें , तो हमेशा constructive angle रखे , face पे गुस्सा या ego बिलकुल ना आने दे . बात करते time इधर-उधर ना देखें , eye contact जरूर बनाए . इससे लड़कियां जरूर impress और attract तो होती है .

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like

बात करने का तरीका - Way to talking


कोई भी लड़की गुस्सा पसंद नहीं करती . जब कभी भी आप लड़की से बात करें , तो soft voice में बात करे और face पे हलकी सी smile बनाए रखें और गुस्सा को दूर रखें . लड़की पर Comment मत मारो .

अक्सर ऐसा होता है कि college , school या teaching में , लड़के हर आती-जाती लड़की पर फालतू के comments मरते है , और फिर लड़के कभी सोचते नहीं कि वो लड़की ना तो उनसे कभी ढंग से बात करती है उन्हें देख कर ignore कर देती है , तो friendship करना तो बहुत दूर की बात है .

इसलिए आप इस चीजों को बिलकुल ना करे , ऐसा करने से आपकी उस लड़की के सामने image भी down होगी और कोई भी लड़की आप में interest नहीं लेगी .

ओवर स्मार्ट ना बने - Don't be over smart


सिर्फ beautiful face से आप लड़की को impress नहीं कर सकते . आपके बोलने और चलने का style भी बहुत ज्यादा मायने करता है . इसलिए इस बात को ध्यान में रखे कि ज्यादा over smartness दिखाने से लड़कियां attract तो होती नहीं . इसलिए इस चीज को आप दूर ही रखे . बात करते time बड़ी-बड़ी गप्पे ना मारे कि आप वो जानते हो , वो कर सकते हो ,ये कर सकते हो ...... लड़कियों को ये बात बहुत ही irritating और boring लगती है .

अच्छा दिखना - Good looking


ज्यादातर लोगों को आपने बड़ी-बड़ी बातें करते सुना होगा कि बाहरी सुन्दरता देखने से अच्छा इन्सान को अन्दर से खूबसूरत होना चाहिए . फिर हम शुरूवात क्यों एक खूबसूरत लड़की को देख के करते है या जो लड़की engaged है उसकी तरफ भागे चले जाते है . उसी तरह लड़कियों को भी honest के साथ थोडा trendy और good wanting sort के लड़के पसंद आते है .

देखभाल - Caring


Caring होना बहुत important है , लड़कियों को यही high quality सबसे ज्यादा attract तो करती है और यही सबसे बड़ी quality है जो हर लड़की एक लड़के में देखना चाहती है . उनको ध्यान से सुनना और बोलने का मौका दे फिर चाहे लड़की आपकी सिर्फ good friend हो या girlfriend respect हर लड़की को देना जरूरी है . क्या पता कब उन्ही में से कोई लड़की आपकी girlfriend या spouse बन जाए .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...