लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like , in Hindi
Ladkiyon Ko Kaise Ladke Pasand Hai ?
ज्यादातर लड़कों की thinking ये होती है कि लड़की ने अगर थोड़ा गलती से भी देख लिया तो वो ये मान लेते है कि बस अब तो लड़की फस गई . पर ऐसा सिर्फ लड़के सोचते है . जरूरी नहीं है कि इसका मतलब यही हो , या वो आपको like करती हो , या उसका आप में कोई interest है . आज के time में कोई ऐसा नहीं सोचता कि लडकियों को कैसे लड़के पसंद आते है .
बस हर लड़का चाहता है कि उसकी life में एक beautiful , intelligent लड़की का साथ हो , जो उसकी care करे और उसमे interest रखे , और हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखे . और वो सभी बातें share करे जो एक relationship की relation को ज्यादा strong करती है . पर ऐसी लड़की मिलना ऐसा हो गया है जैसे कि एक government job मिलना . लड़के लड़कियों को तो easily से पसंद तो कर लेती है . पर क्या लड़के जानते है कि लड़कियों को क्या पसंद है ?
अगर आप किसी लड़की को like करते है , जिसको देख के आपके दिल कहे कि ' यही है जिसका मुझे जन्मो से तलाश थी ' . पर ये सपने देखने से पहले हमें ये भी सोचना चाहिये कि क्या लड़की को आप जैसे लड़के पसंद है या नहीं ? अगर नहीं , तो फिर लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है . तो आइये जानते है कुछ बातें जो आपको clear कर देगी कि अगर आपको कोई लड़की देखती है तो क्या वो आपको पसंद करती है या नहीं ?
लड़कियों को अक्सर वो लड़के पसंद आते है , जो मन के और दिल के साफ होते है . अपनी personality में थोड़ी sincerity रखे इससे जरूर लड़की का आप में interest बढ़ेगा . अगर आपके good friend circle में लड़कियां भी है , तो इधर की बातें उधर ना करें . इससे लड़की पर आपका खराब impression पड़ेगा .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
जब भी आप किसी लड़की से बात करें , तो हमेशा constructive angle रखे , face पे गुस्सा या ego बिलकुल ना आने दे . बात करते time इधर-उधर ना देखें , eye contact जरूर बनाए . इससे लड़कियां जरूर impress और attract तो होती है .
लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like
कोई भी लड़की गुस्सा पसंद नहीं करती . जब कभी भी आप लड़की से बात करें , तो soft voice में बात करे और face पे हलकी सी smile बनाए रखें और गुस्सा को दूर रखें . लड़की पर Comment मत मारो .
अक्सर ऐसा होता है कि college , school या teaching में , लड़के हर आती-जाती लड़की पर फालतू के comments मरते है , और फिर लड़के कभी सोचते नहीं कि वो लड़की ना तो उनसे कभी ढंग से बात करती है उन्हें देख कर ignore कर देती है , तो friendship करना तो बहुत दूर की बात है .
इसलिए आप इस चीजों को बिलकुल ना करे , ऐसा करने से आपकी उस लड़की के सामने image भी down होगी और कोई भी लड़की आप में interest नहीं लेगी .
सिर्फ beautiful face से आप लड़की को impress नहीं कर सकते . आपके बोलने और चलने का style भी बहुत ज्यादा मायने करता है . इसलिए इस बात को ध्यान में रखे कि ज्यादा over smartness दिखाने से लड़कियां attract तो होती नहीं . इसलिए इस चीज को आप दूर ही रखे . बात करते time बड़ी-बड़ी गप्पे ना मारे कि आप वो जानते हो , वो कर सकते हो ,ये कर सकते हो ...... लड़कियों को ये बात बहुत ही irritating और boring लगती है .
ज्यादातर लोगों को आपने बड़ी-बड़ी बातें करते सुना होगा कि बाहरी सुन्दरता देखने से अच्छा इन्सान को अन्दर से खूबसूरत होना चाहिए . फिर हम शुरूवात क्यों एक खूबसूरत लड़की को देख के करते है या जो लड़की engaged है उसकी तरफ भागे चले जाते है . उसी तरह लड़कियों को भी honest के साथ थोडा trendy और good wanting sort के लड़के पसंद आते है .
Caring होना बहुत important है , लड़कियों को यही high quality सबसे ज्यादा attract तो करती है और यही सबसे बड़ी quality है जो हर लड़की एक लड़के में देखना चाहती है . उनको ध्यान से सुनना और बोलने का मौका दे फिर चाहे लड़की आपकी सिर्फ good friend हो या girlfriend respect हर लड़की को देना जरूरी है . क्या पता कब उन्ही में से कोई लड़की आपकी girlfriend या spouse बन जाए .
Ladkiyon Ko Kaise Ladke Pasand Hai ?
ज्यादातर लड़कों की thinking ये होती है कि लड़की ने अगर थोड़ा गलती से भी देख लिया तो वो ये मान लेते है कि बस अब तो लड़की फस गई . पर ऐसा सिर्फ लड़के सोचते है . जरूरी नहीं है कि इसका मतलब यही हो , या वो आपको like करती हो , या उसका आप में कोई interest है . आज के time में कोई ऐसा नहीं सोचता कि लडकियों को कैसे लड़के पसंद आते है .
बस हर लड़का चाहता है कि उसकी life में एक beautiful , intelligent लड़की का साथ हो , जो उसकी care करे और उसमे interest रखे , और हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखे . और वो सभी बातें share करे जो एक relationship की relation को ज्यादा strong करती है . पर ऐसी लड़की मिलना ऐसा हो गया है जैसे कि एक government job मिलना . लड़के लड़कियों को तो easily से पसंद तो कर लेती है . पर क्या लड़के जानते है कि लड़कियों को क्या पसंद है ?
लड़कियों को कैसे Boyfriend पसंद है ? - How do girls like Boyfriend ?
अगर आप किसी लड़की को like करते है , जिसको देख के आपके दिल कहे कि ' यही है जिसका मुझे जन्मो से तलाश थी ' . पर ये सपने देखने से पहले हमें ये भी सोचना चाहिये कि क्या लड़की को आप जैसे लड़के पसंद है या नहीं ? अगर नहीं , तो फिर लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है . तो आइये जानते है कुछ बातें जो आपको clear कर देगी कि अगर आपको कोई लड़की देखती है तो क्या वो आपको पसंद करती है या नहीं ?
ईमानदार, वफादार - Honest, loyal
लड़कियों को अक्सर वो लड़के पसंद आते है , जो मन के और दिल के साफ होते है . अपनी personality में थोड़ी sincerity रखे इससे जरूर लड़की का आप में interest बढ़ेगा . अगर आपके good friend circle में लड़कियां भी है , तो इधर की बातें उधर ना करें . इससे लड़की पर आपका खराब impression पड़ेगा .
इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.
पूर्ण आत्मविश्वास - Full Confidence
जब भी आप किसी लड़की से बात करें , तो हमेशा constructive angle रखे , face पे गुस्सा या ego बिलकुल ना आने दे . बात करते time इधर-उधर ना देखें , eye contact जरूर बनाए . इससे लड़कियां जरूर impress और attract तो होती है .
लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है ? - Type of boys girls like
बात करने का तरीका - Way to talking
कोई भी लड़की गुस्सा पसंद नहीं करती . जब कभी भी आप लड़की से बात करें , तो soft voice में बात करे और face पे हलकी सी smile बनाए रखें और गुस्सा को दूर रखें . लड़की पर Comment मत मारो .
अक्सर ऐसा होता है कि college , school या teaching में , लड़के हर आती-जाती लड़की पर फालतू के comments मरते है , और फिर लड़के कभी सोचते नहीं कि वो लड़की ना तो उनसे कभी ढंग से बात करती है उन्हें देख कर ignore कर देती है , तो friendship करना तो बहुत दूर की बात है .
इसलिए आप इस चीजों को बिलकुल ना करे , ऐसा करने से आपकी उस लड़की के सामने image भी down होगी और कोई भी लड़की आप में interest नहीं लेगी .
ओवर स्मार्ट ना बने - Don't be over smart
सिर्फ beautiful face से आप लड़की को impress नहीं कर सकते . आपके बोलने और चलने का style भी बहुत ज्यादा मायने करता है . इसलिए इस बात को ध्यान में रखे कि ज्यादा over smartness दिखाने से लड़कियां attract तो होती नहीं . इसलिए इस चीज को आप दूर ही रखे . बात करते time बड़ी-बड़ी गप्पे ना मारे कि आप वो जानते हो , वो कर सकते हो ,ये कर सकते हो ...... लड़कियों को ये बात बहुत ही irritating और boring लगती है .
अच्छा दिखना - Good looking
ज्यादातर लोगों को आपने बड़ी-बड़ी बातें करते सुना होगा कि बाहरी सुन्दरता देखने से अच्छा इन्सान को अन्दर से खूबसूरत होना चाहिए . फिर हम शुरूवात क्यों एक खूबसूरत लड़की को देख के करते है या जो लड़की engaged है उसकी तरफ भागे चले जाते है . उसी तरह लड़कियों को भी honest के साथ थोडा trendy और good wanting sort के लड़के पसंद आते है .
देखभाल - Caring
Caring होना बहुत important है , लड़कियों को यही high quality सबसे ज्यादा attract तो करती है और यही सबसे बड़ी quality है जो हर लड़की एक लड़के में देखना चाहती है . उनको ध्यान से सुनना और बोलने का मौका दे फिर चाहे लड़की आपकी सिर्फ good friend हो या girlfriend respect हर लड़की को देना जरूरी है . क्या पता कब उन्ही में से कोई लड़की आपकी girlfriend या spouse बन जाए .
Comments
Post a Comment