Skip to main content

सफल शादी के मानसिक फायदे - Psychological Benefits of Successful Marriage, in HINDI

The mental benefits of successful marriage in HINDI, success married life tips in Hindi, tips for good relationship with husband, tips for good relationship between husband and wife in Hindi

क्या वाकई married life बिताने वाले लोग ज्यादा खुश और long life जीते है ? Unmarried लोगो की compare में क्या वे मानसिक रूप से अधिक satisfy और happy होते है ? जी हाँ , यह काफी हद तक सच है . हाल ही में हुए एक survey के अनुसार , शादी व खुशी के बीच एक positive relationship होता है , जिससे married लोग unmarried की compare में अधिक खुश भी रहते है . आइये , जाने कामयाब शादी के मानसिक फायदे के बारे में .

Psychological Benefits of Successful Marriage, in HINDI


सफल शादी एक सुरक्षा कवच की तरह होता है , जो पति-पत्नी दोनों को एक निश्चिंत जीवन जीने का assurance देता है .

ऐसे couple बहुत शांत और बेफिक्र ढंग से ना सिर्फ family को सुखमय बनाने में कामयाब रहते है , बल्कि अपने carrier में भी निरंतर आगे बढ़ते रहते है .

सफल शादी में sharing करने से पति-पत्नी दोनों जहा एक तरफ अपनी सारी problems से बाहर निकल आते है , वही financially भी बहुत secure feel करते है .

सुख-दूख में कोई उनके साथ है , यह feeling इतना strong होता है कि वे किसी भी तरह की challenges का सामना करने को ready रहते है .

यदि उनके साथ कुछ गलत या बुरा हो भी गया , तो उनका partner उन्हें support करेगा और उस situation से बाहर आने में help करेगा , यह बात उन्हें बड़े से बड़े decision लने में भी help करती है .

Partner का साथ पति-पत्नी दोनों को एक confident देता है , जिसके बल पर वे कठिन से कठिन situations का सामना करने के लिए ready रहते है .

सफल शादी पति-पत्नी को हमेशा खुशी के feeling से भरे रहती है , जिससे उन्हें positive emotions का feel होता है और अभाव या problem होने के बावजूद वे निरास नहीं होते है .

उन्हें इस बात का डर नहीं सताता कि यदि कल किसी वजह से वे problem से घिर जाते है , तो उनका future खराब हो सकता है .

Life partner किसी प्रकार की दुविधा होने या decision लेने की situation में एक important role निभाते है . उस पर आख बंद करके विश्वास किया जा सकता है कि वह उसका बुरा नहीं करेगा , इसलिए उसके decision से उलझन को सुलझाने में help मिलती है .

सफल शादी से stress level कम होता है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

Psychological Benefits of Successful Marriage, in HINDI


आकेला व्यक्ति जब घंटो किसी चीज में उलझा रहता है , तो उसका depression का शिकार होना natural है , पर सफल विवाहित जोड़े के साथ ऐसा नहीं होता है .

उसकी खुशी ना सिर्फ उसके चेहरे , हाव-भाव , बातचीत करने के ढंग आदि से झलकती है , बल्कि वह उसकी performance में भी दिखाई देता है .

जब stress ना हो , तो मन शांत रहता है और काम करना बोझ नहीं लगता . फिर चाहे वह घर का काम हो या office का , व्यक्ति मन लगाकर करता है .

काम से थकने पर partner से कुछ पल बात कर वह fresh हो जाता है .

घर का tension free environment दुखी व चिडचिडा होने से बचाता है .

जहाँ पति-पत्नी दोनों working होते है , वहां एक partner के बीमार होने या job छुट जाने पर भी tension नहीं होता . Partner का emotional Support भी लगातार मिलने से उसका मनोबल नहीं टूटता . जो partner काम कर रहा है , उसकी salary से घर चलता रहता है .

एक survey के अनुसार , जिन पुरुषों का married life successful होता है , वे अपने workplace में भी successfully होते है . वे ना तो ज्यादा छुट्टिय लेते है ना ही office देर से पहुंचते है .

सफल शादीसुदा couples की mental health perfect होती है . Stress-free lifestyle आपको physically ही नहीं , mentally भी fit रखता है .

घर में अगर tension नहीं रहता , तो बाहर जाकर कुछ करने में झुंझलाहट महसूस नहीं होती है . तब पति-पत्नी दोनों की talent खुलकर सबके सामने आती है .

सफल शादीशुदा जीवन बिताने वाली पत्नियों को होनेवाले कुछ खास फायदे


जिन महिलाओं का married life कामयाब रहता है , वे खुले मान और सोच के साथ काम कर पाती हैं , जिससे तरक्की करने के अवसर निरंतर उन्हें मिलते रहते है .

पति का support मिलने व उनके काम की importance व demand को समझने के कारण उन्हें रात को देर से घर पहुचने की tension नहीं होती , जिससे वे अपना 100% काम को दे पाती है .

सफल शादीशुदा जीवन का सबसे बड़ा मानसिक फायदा यह है कि इस कारण पत्नी का energy level हमेसा high रहता है .

जीवन के प्रति positive attitude होने के कारण उन पर pressure कम होता है .

कोई घुटन ना होने के कारण वह बेहतर ढंग से समाज में अपना contribution दे पाती है .

यदि पति cooperative हो , तो पत्नी के social relationship बेहतर होते है और वे अपनी capability का प्रयोग पूरी तरह से कर पाती है .

यदि partner समझदार हो , यो अधिक responsibility आसानी से पुरे किए जा सकते है . तब पत्नी घर और office में balance बना पाती है , जिससे उसे mental satisfaction होती है कि वह अपने responsibility को ठीक से निभाने में capable है .

सुखी विवाहित महिला अपने behavior और smile से सबका दिल जित लेती है और प्रसंशा का पात्र बनती है .

सफल married couples को दुसरो को help व respect देने में खुशी मिलती है पर इस तरह वे society में अपनी एक खाश identity व position बनाने में कामयाब होते है .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...