Skip to main content

शादी से पहले कैसे करें हेल्थ केयर ? - How to do health care before marriage ? IN HINDI

शादी से पहले कैसे करें हेल्थ केयर ? - How to do health care before marriage ? IN HINDI
How to do health care before marriage? in HINDI
आज की आपा-धापी life में शादी की planning और shopping की थकान के बीच अक्सर लोग चाहकर भी अपनी health पर ध्यान नहीं दें पाते और थकान और stress की लकीरें शादी के रंग में भंग डाल देती है . ऐसे में शादी से पहले health care बहुत important है . तो देर किस बात की , इन खास guideline को अपनाए और बन जाएं , perfect और healthy दूल्हा-दुल्हन .

शादी से पहले - Before Marriage


शादी का दिन हर किसी के लिए special होता है और हर कोई उस दिन सुन्दर दिखना चाहता है , सही खान-पान . बेहतर होगा कि तिन बार भरपेट खाने की बजाय 6 बार थोडा-थोडा खाए .

शादी के 3 से 6 महीने पहले ही fitness पर ध्यान देना start कर दें और daily exercise की habit डाले . Last minute में exercise करने से ज्यादा फायदा नहीं होता . हफ्ते में 3-4 दिन 30 minute तक cardio training करना काफी फायदेमंद होगा .

अगर आप GYM जाना पसंद नहीं करते , तो daily सुबह-शाम टहलना भी health के लिए काफी लाभदायक है . टहलने मात्र से extra calories से छुटकारा मिल जाता है . 40 minute daily टहलने से ना सिर्फ आपके body का metabolism बढ़ता है .

एक जगह पर ज्यादा देर तक ना बैठे रहें , बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर में उठ कर टहलें .

खूब पानी पिए , पानी पीना ना सिर्फ आपके body को fresh बनाता है , बल्कि आपके body से cellulite निकलकर आपका weight भी घटाता है . इतना ही नहीं , पानी आपकी digestion process को सुधारता है और आँखों के नेचे होने वाले dark circles से भी छुटकारा दिलाता है .

शादी को shopping और गहमा-गहमी में खुद को stress से बचने के लिए dark chocolate खायें . कई research से पता चला है कि chocolate blood pressure control करने और stress को भगाने में helpful साबित होता है .

stress को दूर करने के लिए head massage करवाते रहें . इससे आप relax तो होंगे ही , साथ ही आपके बाल भी खुबसूरत और घने हो जायेंगे .

शादी की planning के लिए देर रात तक जागना काफी harmful हो सकता है . देर रात तक जागने से आपकी नींद भी पूरी नहीं होती और धीरे-धीरे weight भी बढ़ने लगता है .

Caffeine आपके body से ढेर सारी energy सोख लेता है और आपके complexion को भी dark करता है , इसलिए इससे दूर ही रहें तो अच्छा है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.

शादी से पहले . BEFORE MARRIAGE.


अगर आप ज्यादा stress या थकान feel कर रहे है , तो multivitamins लें . लेकिन अगर आप multivitamins अपने diet से ही natural तरीके से लें , तो ज्यादा बेहतर रहेगा . फिर भी अगर चाहें , तो doctor की सलाह से multivitamins लेना start कर सकते है . भाग-दौड़ के कारण कई बार आप बीमार पड़ जाते है , ऐसे में painkiller लेके काम ना चलाए ,  बल्कि doctor को दिखाकर medicine ले लें .

Stress भगाने और खुद को flexible रखने के लिए yoga से बेहतर कुछ भी नहीं . Experts की सलाह और देखरेख में yoga करें . Healthy रहने के लिए भरपूर नींद बहुत important है , 6-8 घंटे की भरपूर नींद लें , ताकि आप हरदम fresh दिखें . नींद की कमी के कारण obesity , diabetes , heart attack और flu जैसे बीमारियाँ घेर लेती है .

शादी से पहले अपने doctor या gynecologist से जरूर मिले . अब आपकी life किसी ओर से जुड़ने जा रही है , इसलिए अपने sexual health के बारे में update रखें . चाहे तो कुछ test भी करवा लें .

शादी के तुरंत पहले doctor से मिलने की बजाय regular health check-up करवाते रहें . High blood pressure , high cholesterol और diabetes जैसी बीमारियों के बारे में time रहते पता चल जाता है और उनका treatment भी हो जाता है . सब कुछ last minute के लिए ना रखें .

अगर आप honeymoon पर जा रहे है , तो अपने immune system को अभी से strong कर लें . जगह बदलने के कारण अक्सर couples बीमार पड़ जाते है . आपके साथ ऐसा ना हो , इसलिए antioxidant , पानी और diet पर अभी से ध्यान दे .

खासकर लड़कियों के लिए - अगर शादी या honeymoon के time आपका periods आने वाला है , तो अपने doctor से consult करें . वो आपको कुछ hormonal options के बारे में बता सकते है , जिसके लिए आपको period की date के सात दिन पहले जाना पड़ेगा . इसके अलावा आपको कुछ feminine products के बारे में भी सलाह दे सकते है .

शादी के दिन perfect दिखने के लिए अपने साथ experiment ना करें . जो भी treatment करवाए , experts से ही करवाए , ताकि किसी तरह का कोई side-effect ना हो .

शादी को लेकर हर किसी के मन में कई उलझने होती है , इसलिए शादी से पहले pre-marriage counselling के लिए जरूर जाए .
happy रहें , positive thinking रखें और healthy रहें . याद रखें , शादी का दिन पूरी life का सबसे important दिन होता है . अपने खास दिन के लिए हसें , मुस्कुराये और खुश रहें .

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...