Skip to main content

ससुराल में कैसे करें adjust ? - How to adjust in the in-laws ? In Hindi

How to adjust in in-laws ? in HINDI, sasural me kaise sabka dil jete, sasural me kaise adjust kare

लड़का हो या लड़की बात जब ससुराल (in-laws) की आती है , तो दोनों को ही situation में ज्यादा difference नहीं होता , लेकिन लड़की को अपना घर-परिवार छोड़कर नए घर में , नए सिरे से अपनी life start करनी होती है , तो जाहिर है उसे ही ज्यादा compromise करने होंगे और सबका दिल जितने की कोशिश की responsibility भी उसी पर ज्यादा होगी .

शादी के बाद बहुत कुछ changes के साथ-साथ family , members और relatives भी बदल जाते है और इन relation को निभाना ही सबसे बड़ी challenge होती है . ऐसे में कुछ बातें अगर आप समझ लें , तो आपकी challenges easy हो सकती है और आप सबका दिल जितने में कामियाब हो सकते है .

1. सबसे important है कि आपका नजरिया positive हो और आप सबको respect दें . आप अगर सबको प्यार और respect देंगे , तो बदले में आप भी वही पाएंगे .

2. अपने partner को उसके घरवालों के सामने पूरा respect दें . यह इसलिए भी important है कि दुसरे लोगों के बीच सही message जाएगा कि आप दोनों ने एक-दुसरे को अपनाकर सफल और सुखी life की ओर कदम बढ़ा दिया है .

3. अपने partner से पहले ही उनके relatives के बारे में information हासिल कर लें . सबके hobby , सबका nature , habits और need के बारे में अगर आपको पता होगा , तो उनका दिल जितना और easy हो जाएगा .

4. अपने हर decision में अपने partner के घरवालों की राय suggestion भी लें , इससे उन्हें feel होगा कि उनकी suggestion आपके लिए importance रखती है और आप उनका दिल से respect करते है .

5. घर के काम-काज में भी help दें  , अगर आप working है , तो भी try करे कि थोडा-बहुत हाथ बंटा सकें .

6. अपनी salary का कुछ हिस्सा अपने सास-ससुर को भी दें , इससे उन्हें लगेगा कि आप उन्हें respect दे रही है .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये >>


How to adjust in in-laws ? in HINDI, sasural me kaise sabka dil jete, sasural me kaise adjust kare

7. घर की problems के प्रति गंभीर रहें और उनके solution के लिए जितना आप से हो सके try करें .

8. नए घर और surrounding में कई बार ऐसी situation आ जाती है कि गुस्सा आना natural है , लेकिन शांत रहना सीखें . Compromise करने की habit डालें . अगर आपका कोई सामान आपकी ननद ने बिना पूछे ले लिया , तब भी शांत रहें , क्योंकि अब यही आपकी family है , इन्हें आप अपना समझेंगी , तो परेशानी का सवाल ही नहीं उठेगा .

9. घर के members के साथ friend जैसा behavior रखें . वो आपके relative है , उन्हें अपना supporter समझे , ना की competitor .

10. अपनी सास से भी माँ-बेटी का relation कायम करने की कोशिश करें . समय-समय पर उनकी suggestion और support लेते रहे .

11. कोई भो व्रत-त्यौहार (festival) आने पर घर की रीती के बारे में information लें और उसी रीत के अनुसार उसे निभाने की कोशिश करें .

12. अपने मायके से ससुराल को compare कभी ना करें . यह बात हमेशा याद रखे कि घर और वहां के rules अलग होते है .

13. पति को उनके घरवालो के खिलाफ भड़काने की कोशिश ना करें . अगर आपको कोई बात wrong लगे , तो अपनी बात सलीके से अपने पति से कहे .

14. अगर आपसे कोई गलती हो जाए , तो तुरंत माफी मांग लें. माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता. अगर आप गलत नहीं भी है और ऐसी situation आ गई कि आपको ही झुकना पड़े , तो भी हीचकिचाए नहीं . एक छोटी सी बात से अगर आप सबके दिल में बड़ी जगह बनाने में कामयाब हो जाती है , तो इससे बेहतर क्या हो सकता है ?

15. आप अपने भाई-बहन से किस तरह अपनी चीजें और बातें Share करती थी , वही position अब अपने देवर-ननद को दें . आपके behavior में प्यार और अपनापन झलकना चाहिए .

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...