Skip to main content

मोबाइल के साइडइफ़ेक्ट - Side-effect Of Mobile Use, In Hindi

मोबाइल के साइडइफ़ेक्ट - Side-effect Of Mobile Use, In Hindi, side effect of mobile in Hindi, mobile ke side-effect

कई research और study से ये साबित हुई है की लगातार और जरुरत से अधिक mobile का use कई health problem का कारण बन सकता है . ऐसे ही कुछ unhealthy side-effect के बारे में हमने यहाँ बताने की कोशिश की है .

ध्यान ना लगना


Mobile phone के ज्यादा इस्तेमाल से focus कर पानी की capability कम हो जाती है , जिससे आपका ध्यान किसी भी काम में ठीक से नहीं लगता  और काम को करने में भी आप average से अधिक समय लगते है .

आँखों को समस्याए - Eye problem


लगातार mobile को आँखों के एकदम लजदिक रखने से आँखों पर बहोत stress पड़ता है, जिससे धुन्दला दिखना और सर दर्द जैसी problems सुरु हो जाती है.

अजन्मे बच्चे पर Risk


एक research में ये पाया गया की Pregnancy के दोरान mobile का अधिक use बच्चे केbrain development को धीमा कर सकता है या बच्चे को hyper active बना सकता है , इसलिए इसे avoid करे .

इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.


मोबाइल के साइडइफ़ेक्ट - Side-effect Of Mobile Use, In Hindi, side effect of mobile in Hindi, mobile ke side-effect

हार्ट प्रोब्लेम - Heart Problem


Mobile phone से निकलने वाले radiation के कारण heart के normal functioning में अनियमिताये आने लगती है , जिस्से heart problem की सुरुवात हो सकती है .

पुरुषो में इनफर्टिलिटी - Male Infertility problem


Mobile से निकलने वाले radiation और heat दोनों ही पुरुषो के sperm के लिए हानिकारक होते है . जिसके कारण उनमे infertility problem बड सकती है .

कम सुनाई देना - Hearing problem


रोजाना 2-3 घंटे mobile का use आपके सुनाने की छमता को प्रवावित कर सकता है , घंटो mobile पे बात करना और high volume में music सुनना आपको बहरेपन का सीकर भी बना सकता है.

ब्रेन कैंसर - Brain Cancer


Mobile का radiation हमारे brain cells को प्रभावित करता है . जिससे brain cancer की संभावना बढ़ जाती है , ज्यादा समय तक phone में बात करने से , बहुत ज्यादा earphone का इस्तेमाल ना करे और सबसे जरूरी , रात को सोते समय phone को सर के पास ना रखे

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi

[caption id="" align="aligncenter" width="497"] संस्कार और उनसे मुक्ति - Sacrifice and liberation from them, in Hindi [/caption] गुरु नानक (Guru Nanak) साहब के जीवन (life) का एक प्रसंग (story) है. एक बार गुरु नानक साहब अपने शिष्यों (disciples) के साथ कहीं यात्रा (travelling) पर जा रहे थे. रास्ते में सब लोगों ने देखा कि एक दुकान (shop) के आगे अनाज का ढेर पड़ा हुआ है. एक बकरा (goat) उनमें से कुछ खाने की कोशिश (try) कर रहा है और एक लड़का उस बकरे को डंडे मारकर भगा रहा है. नानक साहब यह देख कर हस (smiling) पड़े. थोड़ी दूर जाने पर उनके शिष्यों (disciples) में से एक बोला कि भगवन (god) मैंने तो सुना था कि संत (sage) दूसरों के दुख में दुखी होते हैं परन्तु (but) आप तो बकरे को पिटता (beaten) देखकर हँसे (laughed), इसमें कोई राज (secret) होगा. कृपया समझायें. नानक साहब बोले कि देखो वह जो बकरा था किसी समय (time) इस दुकान (shop) का मालिक (owner) था. इस लड़के का पिता (father) था जो इस समय पिट रहा है अपने पुत्र (son) के हाथ. फिर उन्होंने बताया कि देखो मनुष्य (human) जो कर्म करता...

मन में निर्मलता कैसे लाये ? - How to bring clarity in mind?

[caption id="" align="aligncenter" width="457"] मन की निर्मलता - Clarity of mind, in Hindi [/caption] निर्मल ह्रदय (clean heart) खुले आकाश (sky) की भांति (like) पारदर्शी (transparent) होता है. उसमे छिपने-छिपाने की कोई बात नहीं होती है. निर्मल ह्रदय (clean heart) वाले का अंतरंग (inner) ऐसा अन्त:पुर होता है जहाँ सबकी सहज (spontaneous) पहुँच होती है. माता-पिता का दिल पुत्र (son) के लिए और परम पिता का दिल सबके लिये ऐसा ही होता है. संतजन (sage) ईश्वर के अवतार (incarnation) होता है, उनका दिल-दरबार सबके लिये खुला होता है. वे यह निर्मलता (cleanness) का प्रसाद सबको बांटते फिरते है. उनके सत्संग से यह निर्मलता अनायास (suddenly) प्राप्त होती है. निर्मलता से जीव में निर्भयता (fearlessness) आती है, आत्मा विश्वास (self confidence) आता है. बंधनों से मुक्ति (release) मिलता है. यह सत्संग है. यहाँ हर जीव माया के प्रबल प्रवाह (strong floe) में बहा जा रहा है. न चाहते हुए भी भूलें (forget) होती रहती है. कभी गुरु में अश्रद्धा (faithless), कभी ईश्वर में अविश्वास (disbelief), कभी...

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi

कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? पहले प्यार का पहला feeling, कुछ को तो पता ही नहीं चलता कि उनको प्यार हो गया है. ज्यादातर पहले प्यार कच्ची उम्र या teenage में ही हो जाता है, कभी-कभी लोग अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते और हाँ पहले प्यार को जिंदगी भर याद रखते है, कोई तो इसे first crush भी कहते है, आइये जानते है क्यों, कब और कहा होता है first love.... 1. कहते है कि first love हमेशा दिल में ताजा रहता है चाहे इजहार हुआ हो या न हुआ हो. 2. ज्यादातर school के दिनों में, college की शुरूवाती दिनों में या फिर teenage में होता है पहला प्यार. 3. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पहले प्यार के साथ जिंदगी बिताने के मौका मिलता है. कहने का मतलब है कि उनका पहला प्यार success होता है. इस article को पूरा पढ़ने के लिये Next Page पर जाये.. कब , कहाँ , कैसे होता है प्यार ? - When, where, how love is happen? In Hindi, pyar kaise hota hai?, kaise hota hai pyar?, pyar kab hota hai? 4. अक्सर कम उम्र...